जोधपुर. राजस्थान में जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने राजस्थान में हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री गर्ग ने कहा कि नड्डा साहब (Big Allegation on JP Nadda) जहां जाते हैं वहां दंगा हो जाता है. ये बताता है कि या तो लोग इनके कंट्रोल में नहीं हैं या फिर इनका इंवॉल्वमेंट है. ऐसे प्रयास लगातार चल रहे हैं, जिससे अस्थिरता रहे. आपसी सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते रहे हैं उनका फोकस यही है कि राजस्थान खत्म हो जाता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. देश में एक अकेला व्यक्ति मुख्यमंत्री के रूप में इन शक्तियों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है, वह अशोक गहलोत है. उसकी सरकार उनके रडार पर है. उस सरकार को कैसे डाउन किया जाए, खत्म किया जाए, क्योंकि एक ही व्यक्ति है पूरे देश में जो उनको टक्कर दे सकता है. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से विपक्ष की सरकारों को टारगेट कर रहे हैं. हमें इनका मुकाबला करना है. हो सकता है कि वे लोग सफल हो जाएं. संविधान बदल कर हमेशा के लिए ही सत्ता में रहें, लेकिन फिर हमें देश में तो रहना ही है.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : प्रभारी मंत्री से जब पूछा गया कि जोधपुर में हुई घटना के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों को लेकर सरकार क्या कार्रवाई करेगी ? इस पर उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन किया गया है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. हमारे पास सभी फूटेज हैं. उसमें अधिकारी व जनता सब दिख रहे हैं. कोई सत्ता या विपक्ष का नेता होगा तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.
पढ़ें : भाजपा के खुद के हाथ खून में रंगे हैं, तेजस्वी सूर्या के खिलाफ कानून अपना काम करेगा : सुभाष गर्ग
मीडिया पर निकाली भड़ास : मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में मीडिया का भी योगदान है. उन्होंने कहा कि हाल में भरतपुर में दो परिवारों की रंजिश थी. उसे समुदायों का बता दिया. अगले दिन दिल्ली से मीडिया आ गया और उसे नया रूप दे दिया गया. इसी तरह से जोधपुर में हुआ है. यहां रात की घटना के दो घंटे बाद ही मीडिया वाले पहुंच गए. हमारे पास लोकेशन है. बीजेपी शासित राज्यों में दंगे होने पर कोई नहीं दिखाता है.