जोधपुर. शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में भर्ती सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. छात्र नेता का कहना है कि विश्वविद्यालय ने पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी. जिसमें एक दिन में ही विश्वविद्यालय ने सीटें फुल होने का कहकर यह प्रवेश प्रक्रिया रोक दी है. जिससे की ग्रामीण परिवेश सहित अन्य कई छात्र अलग-अलग विभागों में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं.
जिसको लेकर छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय एक नया सेक्शन बनाते हुए प्रवेश प्रक्रिया पुन: शुरू करें. उन्होंने बताया कि गत दिनों प्रथम वर्ष यूजी कॉलेज की रिक्त सीटों पर पहले आओ पहले पाओ की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी. परंतु विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं की ओर से सीटों को तत्काल भर दिया गया. इससे दूर-दराज गांव ढाणियों के रहने वाले विद्यार्थी प्रवेश पाने में वंचित रह गए.
जिसके कारण विश्वविद्यालय से उनकी मांग है कि प्रथम वर्ष के सभी यूजी कोर्सेज में एक सेक्शन बढ़ाकर प्रवेश प्रक्रिया पुन: शुरू की जाए. इसके साथ ही आर्ट्स फैकेल्टी न्यू कैंपस में विषय सूची जारी की जाए. जिससे कई विद्यार्थी अपने चुने हुए दूसरे विषय चुन सके.
पढ़ें: उदयपुर में सर्दी का सितम जारी..दिनभर छाई रही धुंध
छात्रों की मांग है कि विषय परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू की जाए. साथ ही कॉलेज के अलावा अन्य परिसर में भी टोकन और किताबों का आवंटन शुरू किया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही छात्रों ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर समय रहते उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.