जोधपुर. केंद्र सरकार द्वारा नए मेडिकल बिल को पास करने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा विरोध स्वरूप घोषित की गई 1 दिन की हड़ताल का जोधपुर में असर नजर नहीं आया. यहां के निजी व सरकारी सभी अस्पतालों में सामान्य कामकाज हुए और ओपीडी में मरीजों को परामर्श मिला.
वहीं, संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में आम दिनों की तरह ही डॉक्टर ओपीडी में पहुंचे और मरीजों को परामर्श दिया. इसी तरह से महात्मा गांधी, उम्मेद अस्पताल में मरीजों को परेशानी नहीं हुई. बुधवार को शहर के सभी जिला अस्पताल व सेटेलाइट अस्पताल में सामान्य कामकाज हुआ. जोधपुर आईएमए ने इस हड़ताल के लिए नैतिक समर्थन दिया, लेकिन आईएमए समर्थित निजी अस्पतालों में भी कामकाज नहीं रोका.
पढ़ें: प्रदेश में निजी बस संचालक जाएंगे हड़ताल पर
राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने भी आईएमए का नैतिक समर्थन ही किया. एसोसिएशन के किसी भी डॉक्टर ने कामकाज का बहिष्कार नहीं किया. जोधपुर रजिस्ट्रेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी इसका समर्थन किया, लेकिन काम से दूरी नहीं मनाई. मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं सलंग्न चिकित्सालय समूह के सभी चिकित्सालय में सभी डॉक्टर काम पर मौजूद रहे.