ETV Bharat / city

जोधपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में पथराव और फायरिंग - jodhpur firing news

जोधपुर में सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर पथराव के साथ फायरिंग हुई. पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

jodhpur news, jodhpur land dispute news
जमीनी विवाद में दो गुट भिड़े
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:09 PM IST

जोधपुर. जिले के करवड़ थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो गुट भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. साथ ही एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई.

जमीनी विवाद में दो गुट भिड़े

जानकारी के अनुसार पत्थरबाजी में एक युवक घायल हो गया और मौके पर खड़ी गाड़ी के कांच भी टूट गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को पावटा अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ें: D.El.Ed. में प्रवेश के लिए 30 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा, 15 जून से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

वहीं डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि करवड़ थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर पहले से ही दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. सोमवार को एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. जिसमें कुछ युवक घायल हो गए हैं. इसके अलावा घटना के दौरान एक गुट की तरफ से फायरिंग भी की गई. फायरिंग करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं दो घायल युवकों को इलाज के लिए पावटा अस्पताल पहुंचाया है. जहां से उन्हें हिरासत में लिया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी.

वहीं 4 किलो अफीम के दूध के साथ दो युवक गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की झंवर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को 4 किलोग्राम से अधिक अफीम के दूध के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों लोगों के खिलाख एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जोधपुर. जिले के करवड़ थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो गुट भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. साथ ही एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई.

जमीनी विवाद में दो गुट भिड़े

जानकारी के अनुसार पत्थरबाजी में एक युवक घायल हो गया और मौके पर खड़ी गाड़ी के कांच भी टूट गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को पावटा अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ें: D.El.Ed. में प्रवेश के लिए 30 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा, 15 जून से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

वहीं डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि करवड़ थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर पहले से ही दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. सोमवार को एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. जिसमें कुछ युवक घायल हो गए हैं. इसके अलावा घटना के दौरान एक गुट की तरफ से फायरिंग भी की गई. फायरिंग करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं दो घायल युवकों को इलाज के लिए पावटा अस्पताल पहुंचाया है. जहां से उन्हें हिरासत में लिया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी.

वहीं 4 किलो अफीम के दूध के साथ दो युवक गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की झंवर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को 4 किलोग्राम से अधिक अफीम के दूध के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों लोगों के खिलाख एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.