जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सिरोही टीम ने जोधपुर रेलवे में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेक्शन इंजीनियर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिरोही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है.
नारायण सिंह राजपूरोहित ने बताया कि रेलवे में इलेक्ट्रिफिकेशन खंड में पद स्थापित सेक्शन इंजीनियर संजय मीणा से परिवादी भवानी सिंह की फर्म ने रेलवे में पेटी कांटेक्ट के तहत इलेक्ट्रिकल कार्य के फाउंडेशन का कार्य लिया था. इस कार्य को लेकर संजय मीणा ने 250 प्रति क्यूबिक मीटर कमीशन मांगा था. कुल 600 क्यूबिक मीटर कार्य लूणी स्टेशन पर करना था.
इसके एवज में संजय मीणा ने शुरुआती तौर पर 50 हजार रुपए मांगे. जिसकी शिकायत भवानी सिंह ने बुधवार को एसीबी सिरोही को की. इसका सत्यापन करने के बाद गुरुवार रात 9 बजे परिवादी भवानी सिंह ने 50 हजार रुपए संजय मीणा को दिए. संजय मीणा ने यह राशि अपनी पेंट की जेब में रख ली. इस पर भवानी सिंह के इशारे पर एसीबी की टीम ने संजय मीणा को पकड़ लिया.