जोधपुर. दो दि पूर्व शहर विधायक मनीषा पवार का लापता होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर भाजपा के नेता अतुल भंसाली ने पोस्ट किया था. उस पोस्ट पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उस कमेंट किए थे. जिसकी वजह से मनीषा पवार के समर्थकों में काफी आक्रोश है. रविवार को आक्रोशित महिला कांग्रेस की ओर से विरोध स्वरूप हस्ताक्षर अभियान चलाया.
महिला कांग्रेस की वंदना सांखला ने कहा कि जोधपुर की विधायक का मनिषा पंवार के खिलाफ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं होगी. महिला कांग्रेस इस टिप्पणी को लेकर आक्रोशित है. सांखला ने कहा कि शहर विधायक मनीषा पवार एक लोकप्रिय विधायक हैं और उनकी छवि खराब करने को लेकर इस तरह के पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जोधपुरः विधायक को गुमशुदा बताने वाली पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट, भाजपा नेता सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि मनीषा पवार के सामने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अतुल भंसाली ने शुक्रवार दोपहर बाद विधायक मनीषा पवार को गुमशुदा बताते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें लिखा गया था कि विधायक मस्त जनता त्रस्त, इस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए.