ETV Bharat / city

ओशियां: ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियां, लगातार बढ़ रहे मरीज

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 10:23 AM IST

ओसियां की सीएचसी में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रोज आसपास के गांवों से सर्दी, जुकाम ,उल्टी, दस्त और बुखार के 150 से 200 के बीच मरीज पहुंच रहे हैं.

Seasonal diseases havoc, jodhpur news, जोधपुर न्यूज
मौसमी बीमारियों का कहर

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां में कुछ समय पहले हुई बारिश और कड़ाके की ठंड के चलते मौसमी बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इन दिनों ओसियां स्थित सीएचसी में सर्दी, जुकाम, उल्टी, दस्त और बुखार के रोगियों की तादाद धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.

मौसमी बीमारियों का कहर

मौसमी बीमारियों के सबसे ज्यादा मरीज बच्चे हैं, जो सर्दी, खांसी, बुखार, गले में जकड़न की शिकायत लेकर आ रहे हैं. हालत यह है, कि सीएचसी के पुरूष और महिला दोनों वार्ड पूरी तरह फूल रहते हैं. OPD में मरीजों कि संख्या में बढ़ोतरी हुई है. चिकित्सकों के मुताबिक दोपहर में तेज गर्मी और सुबह-शाम हल्की ठंड की वजह से मरीजों कि संख्या बढ़ रही है. सीएचसी में मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से डॉक्टरों के कमरों, दवा वितरण केंद्र और जांच केंद्र पर भी भीड़ नजर आ रही है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सावधानी बरतें

ओसियां सीएचसी के कनिष्ठ फिजिशियन डॉ. प्रदीप चौधरी का कहना है, कि मौसम परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा, कि अभी खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त और बुखार के रोगी ज्यादा आ रहे हैं.

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां में कुछ समय पहले हुई बारिश और कड़ाके की ठंड के चलते मौसमी बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इन दिनों ओसियां स्थित सीएचसी में सर्दी, जुकाम, उल्टी, दस्त और बुखार के रोगियों की तादाद धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.

मौसमी बीमारियों का कहर

मौसमी बीमारियों के सबसे ज्यादा मरीज बच्चे हैं, जो सर्दी, खांसी, बुखार, गले में जकड़न की शिकायत लेकर आ रहे हैं. हालत यह है, कि सीएचसी के पुरूष और महिला दोनों वार्ड पूरी तरह फूल रहते हैं. OPD में मरीजों कि संख्या में बढ़ोतरी हुई है. चिकित्सकों के मुताबिक दोपहर में तेज गर्मी और सुबह-शाम हल्की ठंड की वजह से मरीजों कि संख्या बढ़ रही है. सीएचसी में मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से डॉक्टरों के कमरों, दवा वितरण केंद्र और जांच केंद्र पर भी भीड़ नजर आ रही है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सावधानी बरतें

ओसियां सीएचसी के कनिष्ठ फिजिशियन डॉ. प्रदीप चौधरी का कहना है, कि मौसम परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा, कि अभी खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त और बुखार के रोगी ज्यादा आ रहे हैं.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां।
जोधपुर, राजस्थान।

हेडिंग : मौसम के बदलते मिजाज के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पैर पसार रही है मौसमी बीमारियां

ओसियां सीएचसी में मौसमी बीमारियों के मरीजों कि संख्या में दिनोंं दिन हो रहा है ईजाफा।प्रतिदिन आसपास के गांवों से 150 से 200 के बीच सर्दी, जुकाम ,उल्टी, दस्त और बुखार से ग्रसित मरीज ईलाज के लिये आ रहै है सीएचसी।दोपहर में तेज गर्मी ओर सुबह शाम हल्की ठंड के कारण बढ़ रही है मौसमी बीमारियां।Body:ओसियां , (जोधपुर) : क्षेत्र में कुछ समय पूर्व हुयी बारिश व कड़ाके कि ठंड के चलते मौसमी बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए है ।इन दिनों ओसियां स्थित सीएचसी में सर्दी, जुकाम, उल्टी, दस्त और बुखार के रोगियों की तादाद धीरे धीरे बढने लगी है ।मौसमी बीमारियों के सबसे ज्यादा मरीज बच्चे है,जो सर्दी ,खांसी ,बुखार, गले में जकडन कि शिकायत लेकर आ रहै है।हालत यह है कि सीएचसी के पुरूष महिला दोनों वार्ड पूरी तरह फूल रहते है,साथ ही ओपीडी में मरीजों कि संख्या में बढोतरी हुयी है। चिकित्सकों के अनुसार दोपहर में तेज गर्मी ओर सुबह शाम हल्की ठंड कै कारण मरीजों कि संख्या बढ रही है।वही सीएचसी में मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण डॉक्टरों के कमरों, दवा वितरण केंद्र और जांच केंद्र पर भी भीड़ देखने को मिल रही है।Conclusion:बरतें सावधानी :

ओसियां सीएचसी के कनिष्ठ फिजिशियन डॉ प्रदीप चौधरी का कहना है कि मौसम परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों की तादाद बढी है ,अभी खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त व बुखार के रोगी ज्यादा आ रहे हैं । खांसी, जुकाम संक्रमित बीमारी है ,इसका संक्रमण ना फैले इसके लिए रुमाल काम में ले, छींक से दूरी रखें और खाने-पीने का थोड़ा परहेज रखें व समय पर दवा लें ।वही उन्होंने छोटे बच्चों के गीले कपड़े समय पर बदलने,हाथ साबुन से धोने ,निकटवर्ती जलभराव वाले स्थानों पर मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव करने एंव सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने कि बात कही।

विजुअल : 1.हॉस्पिटल में मौसमी बीमारियों के मरीजों कि भीड़ व डॉक्टर द्बारा मरीजों को चैक करते हुये का विडियो।
2.बाइट : डॉ प्रदीप चौधरी, कनिष्ठ फिजिशियन (सीएचसी प्रभारी)।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर के ओसियां से जगदीश विश्नोई कि रिपोर्ट।

सर न्यूज के विजुअल में एंकर कि वोईस ओवर जरूरकरवाना जी।





Last Updated : Jan 6, 2020, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.