जोधपुर. जोधपुर पुलिस द्वारा जेल में समय-समय पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार शाम को जोधपुर के डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईस्ट भागचंद मीणा, एसीपी दरजाराम बोस, एसीपी नीरज शर्मा के नेतृत्व में जेल में तलाशी अभियान चलाया गया. रात्रि के समय पुलिस के जेल में सर्च अभियान से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पुलिस के आलाअधिकारी सहित जवानों ने सभी बैरक की तलाशी ली, जहां पुलिस को बैरक नंबर 6 से 4 एंड्राइड मोबाइल, मोबाइल चार्जर 3 ईयर फोन सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री मिली. पुलिस ने सभी सामग्री को जप्त कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 8 बजे जेल में पुलिस द्वारा सर्च अभियान शुरू किया गया. 3 घंटे तक चले सर्च अभियान के दौरान जेल प्रशासन सहित पुलिस द्वारा जेल के हर एक बैरक की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस को बैरक नंबर 6 से मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले.
यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग, वीडियो वायरल
3 कैदियों पर मामला दर्ज...
जिस पर पुलिस ने सभी को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद 3 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जेल में एंड्रॉयड मोबाइल किस तरह से लाए गए. जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने बैरक नंबर 6 में बंद कैदी संदीप, घनश्याम और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन द्वारा जोधपुर सेंट्रल जेल पर कड़ी निगरानी के निर्देश के दिए गए हैं.