उदयपुर. जिले के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप पर करोड़ों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी का मामला सामने आया है. यह ज्वेलरी शॉप पिछले 14 साल से आपसी विवाद के चलते बंद थी.
जानकारी के मुताबिक शॉप में 10 किलो सोना और 11 किलो चांदी रखी हुई थी. जिसमें हार सेट, कान के झुमके, टॉप्स और अंगूठियों सहित अन्य सामान शामिल था. वहीं 11 किलो चांदी के मूर्तियां और बर्तन भी रखे हुए थे. यही नहीं दुकान में फर्नीचर और अन्य सामान के साथ पांच एसी भी लगे हुए थे.
ऐसे सामने आई घटना
इस बंद पड़े शॉप पर जब स्थानीय निवासियों ने चोरी होते देखा तो उन्होंने शॉप के संचालकों को एक वीडियो बनाकर भेजा. जिसमें ज्वेलरी शॉप की छत पर एक व्यक्ति कुछ सामान चुराता हुआ नजर आ रहा था. उसके बाद ज्वेलरी शॉप के संचालक मौके पर पहुंचे और दुकान खोलकर देखा, तो वहां रखा सारा सामान गायब हो चुका था. जिसके बाद दुकान संचालकों ने इस पूरे मामले की शिकायत उदयपुर पुलिस थाने में की. सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में दिनदहाड़े ज्वेलर पर बंदूक तानकर लाखों की लूट, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम
बता दें कि साल 2006 में यह दुकान कोर्ट के आदेश के बाद बंद कर दी गई थी. इस ज्वेलरी शॉप के चार संचालक हैं. इनमें आपसी विवाद हुआ. जिसके बाद दुकान को लेकर विवाद कोर्ट तक चला गया. जिसके बाद 19 अगस्त 2006 को कोर्ट ने दुकान बंद करने के आदेश दे दिए थे. उस वक्त से यहां लगभग 10 किलो सोना और 11 किलो चांदी के जेवरात रखे हुए थे.