जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. इसी बीच जोधपुर के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. थाना पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 57 चोरी की बाइक भी बरामद की हैं.
आईपीएस प्रशिक्षु दिगंत आनंद ने बताया कि शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों ने एक टीम का गठन किया. इस दौरान टीम ने सूचनाओं का आंकलन कर इस पूरे मामले में मुख्य सरगना राजू सिंह को गिरफ्तार किया गया. आरोपी राजू सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने 57 बाइक बरामद करते हुए इसे खरीदने वाले 56 वर्षीय वृद्ध भुट्टा सिंह निवासी जैसलमेर को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- जोधपुर: दलित उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पुलिस ने बताया कि मुख्य सरगना राजू सिंह शहर और आसपास के इलाकों से बाइकों की चोरी कर कम दामों में भुट्टा सिंह को बेच दिया करता था, जिसके बाद नंबर प्लेट बदलकर उसे कम दामों में ग्रामीण क्षेत्रों में ही बेचा जाता था. इस पूरे मामले में तीसरे युवक फतेह खान को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. फिलहाल, वो किसी अन्य मामले में न्यायिक अभिरक्षा में हैं.
वहीं, डीसीपी पीटी चंद्र की ओर से गठित टीम में आईपीएस प्रशिक्षु दिगंत आनंद, शास्त्री नगर थानाधिकारी राजेंद्र राजपुरोहित, सब इंस्पेक्टर शैतान सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेमाराम, हेड कांस्टेबल गणेश, कांस्टेबल दौलाराम और कांस्टेबल कमलेश शामिल थे.