ETV Bharat / city

जोधपुर वासियों को मिला ठाकुर जी के साथ होली खेलने का निमंत्रण, शुरू हुआ रंगपंचमी महोत्सव - rangpanchami festival in jodhpur

जूनी मंडी स्थित गंग श्याम जी मंदिर में अब अगले 5 दिन तक पूरे शहर को यहां ठाकुर जी के साथ होली खेलने का निमंत्रण दे दिया गया है. गंग श्याम जी के मंदिर के अलावा शहर के रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर शिव मंदिर में भी रंग पंचमी महोत्सव प्रारंभ कर दिया गया है.

Rangpanchami Festival started in Jodhpur, रंगपंचमी महोत्सव जोधपुर न्यूज
जोधपुर में रंगपंचमी महोत्सव
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 3:27 PM IST

जोधपुर. होली का त्यौहार मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. फाल्गुन मास में शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में होली के आगाज के साथ भक्तिसागर हिलोरे मारने लगा है. ठाकुर जी के मंदिरों में प्रातः कालीन राजभोग से ही गुलाल के साथ होली गायन की धूम भी चल रही है शुक्रवार को आंवला एकादशी के साथ ही पांच दिवसीय रंग पंचमी महोत्सव प्रारंभ हो गया. जिसके तहत मंदिरों में अब अगले 5 दिनों तक गुलाल और अबीर की होली खेली जाएगी.

जोधपुर में रंगपंचमी महोत्सव

शहर के प्रमुख जूनी मंडी स्थित गंग श्याम जी के मंदिर में जहां बसंत पंचमी से होरियो का गायन चल रहा था अब शुक्रवार से यहां आंवला एकादशी से रंग गुलाल के साथ गायन शरू हो गया है. प्राचीन गंग श्याम जी के मंदिर में यह आयोजन विक्रम संवत 1818 से चल रहा है.

पढ़ें- ब्रज महोत्सव-2020 : देखिए डीग के जल महल से ब्रज की लट्ठमार होली, रंगीन फव्वारे बने आकर्षण का केंद्र

पुजारी सुनील शर्मा ने बताया कि अब अगले 5 दिन तक पूरे शहर को यहां ठाकुर जी के साथ होली खेलने का निमंत्रण दे दिया गया है. गंग श्याम जी के मंदिर के अलावा शहर के रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर शिव मंदिर में भी रंग पंचमी महोत्सव प्रारंभ कर दिया गया है. इसमें भाग लेने के लिए शहर के दूरदराज के इलाके से महिलाएं खासतौर से मंदिरों में पहुंचती है और ठाकुर जी के साथ होली खेलती है.

जोधपुर. होली का त्यौहार मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. फाल्गुन मास में शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में होली के आगाज के साथ भक्तिसागर हिलोरे मारने लगा है. ठाकुर जी के मंदिरों में प्रातः कालीन राजभोग से ही गुलाल के साथ होली गायन की धूम भी चल रही है शुक्रवार को आंवला एकादशी के साथ ही पांच दिवसीय रंग पंचमी महोत्सव प्रारंभ हो गया. जिसके तहत मंदिरों में अब अगले 5 दिनों तक गुलाल और अबीर की होली खेली जाएगी.

जोधपुर में रंगपंचमी महोत्सव

शहर के प्रमुख जूनी मंडी स्थित गंग श्याम जी के मंदिर में जहां बसंत पंचमी से होरियो का गायन चल रहा था अब शुक्रवार से यहां आंवला एकादशी से रंग गुलाल के साथ गायन शरू हो गया है. प्राचीन गंग श्याम जी के मंदिर में यह आयोजन विक्रम संवत 1818 से चल रहा है.

पढ़ें- ब्रज महोत्सव-2020 : देखिए डीग के जल महल से ब्रज की लट्ठमार होली, रंगीन फव्वारे बने आकर्षण का केंद्र

पुजारी सुनील शर्मा ने बताया कि अब अगले 5 दिन तक पूरे शहर को यहां ठाकुर जी के साथ होली खेलने का निमंत्रण दे दिया गया है. गंग श्याम जी के मंदिर के अलावा शहर के रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर शिव मंदिर में भी रंग पंचमी महोत्सव प्रारंभ कर दिया गया है. इसमें भाग लेने के लिए शहर के दूरदराज के इलाके से महिलाएं खासतौर से मंदिरों में पहुंचती है और ठाकुर जी के साथ होली खेलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.