जोधपुर. उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में CAA को लागू नहीं करने की घोषणा कर सीएम गहलोत दिल्ली में बैठे अपने नेताओं को खुश करने के लिए नाखून कटा कर शहादत देने का तगमा हासिल करना चाह रहे हैं.
दरअसल, जोधपुर सर्किट हाउस में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह पता है कि हमारे देश का संघीय ढांचा है, जिसमें केंद्र सरकार कानून बनाती है और राज्य सरकार को कानून लागू करना ही होता है. राजस्थान सरकार को भी यह नया कानून लागू करना ही पड़ेगा.
राठौड़ ने कहा कि कोटा में हुई त्रासदी को लेकर सरकार कितनी फिक्र मंद है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना का खुलासा होने के बाद भी सरकार का कोई नुमाइंदा जिम्मेदारी लेने नहीं पहुंचा.
राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा मंत्री भाजपा राज की मौते गिनाकर राजनीति कर रहे है. जबकि एक किलकारी की मौत परिवार के लिए बड़ा सदमा होता है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की ओर से प्रियंका गांधी को लेकर किए गए ट्वीट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को कोटा जा कर अपनी प्रदेश सरकार के काम देखना चाहिए, सच्चाई सामने आ जाएगी.