जोधपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) गुरुवार को जोधपुर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स एकेडमी (sports academy) का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद हरभजन सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान हाल ही में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त करने पर उन्होंने कहा कि द्रविड़ एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और उनकी कोचिंग से भारतीय टीम को काफी फायदा होगा और टीम का मनोबल भी बढ़ेगा.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की मानसिकता काफी अच्छी है और वह जिस तरह के खिलाड़ी थे, उस हिसाब से भारतीय टीम को एक अच्छा अनुभव प्राप्त होगा. आगामी चुनाव में आने की बात को लेकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बताया कि वह चुनाव के लिए फिट नहीं है और उन्हें नहीं लगता कि वह राजनीति में जा पाएंगे. क्योंकि राजनीति में जनता से जुड़ने सहित क्षेत्र से जुड़ कर रहना पड़ता है और वह उनसे नहीं हो पाएगा.
पढ़ें. राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे Udaipur, प्रदर्शनी का किया अवलोकन
आगामी वर्ल्ड कप को लेकर हरभजन सिंह ने बताया कि वह सिर्फ कमेंट्री का काम करते हैं. टीम में बदलाव होगा या नहीं वह नहीं जानते हैं. क्रिकेट को लेकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बताया कि वर्तमान समय में जरूरत है कि कुछ नए खिलाड़ी भी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) में शामिल हों और वे उम्मीद करते हैं कि राजस्थान के भी कुछ खिलाड़ी आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय मैच में प्रदर्शन करते दिखाई देंगे.