जोधपुर. जोधपुर सेंट्रल जेल में वर्तमान समय में लगभग 1300 कैद हैं. कोरोना संक्रमण के चलते जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी अपनी मजदूरी को लेकर अन्य काम नहीं कर पा रहे. इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों द्वारा मास्क बनाने का काम शुरू किया गया है.
बता दें कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क की हर विभाग में जरुरत है. जिसके चलते जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों द्वारा मास्क बनाकर उनका विक्रय किया जा रहा है. जिससे कैदियों को ऐसे समय मे भी रोजगार मिल रहा है. बता दें कि जेल में कैदियों द्वारा कपड़े के मास्क बनाये जा रहे हैं, जिसे धो कर वापस भी काम में लिया जा सकता है.
जोधपुर सेंट्रल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में कैदियों ने कपड़े के मास्क बनाने का काम शुरू किया है. जिससे उनको रोजगार मिल रहा है. जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में कैदियों द्वारा मास्क बनाकर जयपुर भेजे गए हैं. साथ ही जोधपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय और सेशन कोर्ट जोधपुर में भी भेजे गए हैं. जेल प्रशासन की ओर से कैदियों द्वारा बनाये गए कपड़े के मास्क को 8 रुपये प्रति मास्क के हिसाब से विक्रय किया जा रहा है.
पढ़ेंः जिम्मेदार कौन? कोटा के MBS अस्पताल में स्ट्रेचर पर तड़पती मां ने बेटों के सामने तोड़ा दम
जेल अधीक्षक ने बताया कि अभी तक लगभग 10 हजार मास्क बेचे जा चुके हैं. जिसमें से 7000 तो जयपुर भेजे हैं और बाकी अन्य जोधपुर में दिए गए हैं. जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कोरोना के चलते जेल में चलने वाले अन्य उद्योग बन्द हैं. जिसके चलते कैदियों द्वारा मास्क बनाये गए हैं. जिससे लॉकडाउन में भी कैदियों को रोजगार मिल रहा है.