जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना वायरस उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी की ट्रायल की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ब्लड बैंक में इसके लिए तैयारी चल रही है. प्लाज्मा डोनेट करने के लिए एक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक हुए रोगी ने संपर्क भी किया गया, लेकिन जांच में एलर्जी आने से उसका प्लाज्मा नहीं लिया जा सका है.
अब अस्पताल प्रबंधन किसी डॉक्टर का प्लाज्मा लेने की तैयारी में है, जो कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिससे जनता में एक अच्छा संदेश जाए और ठीक हो चुके लोग प्लाज्मा देने के लिए आगे आ सकें.
पढ़ें- कोरोना का हॉट स्पॉट बना अजमेर का सेटेलाइट हॉस्पिटल, 2 दिन में 6 केस आए सामने
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आदि ने बताया कि हमारी तैयारियां पूरी हैं और अब हम किसी डॉक्टर से संपर्क में हैं, ताकि उनका प्लाज्मा लिया जा सके. कई डॉक्टर्स ने इसके लिए हामी भी भर दी है. उनके कुछ टेस्ट के प्रोटोकाल हैं, जो पूरे करने के बाद जल्द से जल्द प्लाज्मा डोनेट की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी.
पढ़ें- SPECIAL: महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचाने पर पिता ने ETV Bharat का किया धन्यवाद
गौरतलब है कि वर्तमान में 350 से ज्यादा कोरोना रोगी ठीक हो चुके हैं. इनमें कई रोगियों को ठीक हुए 28 दिन से अधिक समय हो गया है. जिनका प्लाज्मा लिया जा सकता है. डॉ. आसेरी ने बताया कि ऐसे कई रोगियों ने हमसे संपर्क भी किया है और उनकी काउंसलिंग भी जारी है. आईसीएमआर ने जोधपुर मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जोधपुर एम्स को भी प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल के लिए अनुमति जारी की है. इस ट्रायल का शोध के रूप में इस्तेमाल होगा और परिणाम आईसीएमआर को भेजे जाएंगे.