जोधपुर. भारतीय मजदूर संघ से संबंधित जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों ने बुधवार को कर्मचारी संघ कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया. जहां सभी कर्मचारियों की ओर से आगामी 12 जनवरी को प्रबंध निदेशक कार्यालय पर निजीकरण को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. राजस्थान सरकार और विद्युत प्रशासन की ओर से विद्युत विभाग को निजी हाथों में सौंपने व रोजमर्रा के कार्यों को ठेका के माध्यम से करवाने को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है.
इसी के तहत कर्मचारियों ने आने वाली 12 जनवरी को विशाल धरना रखा है. आगामी धरने को लेकर बुधवार को पोस्टर का विमोचन भारतीय मजदूर संघ कार्यालय पुराना पावर हाउस में कर्मचारी पदाधिकारियों ने किया.
पढ़ें: RBM और जनाना अस्पताल के संविदाकर्मी हड़ताल पर, अस्पताल में फैली असुविधा
पोस्टर विमोचन के समय प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश दाधीच ने संबोधित करते हुए कहा कि अब सरकार और प्रशासन सीधे तौर पर ठेका प्रथा व निजीकरण पर रोक नहीं लगाती है तो फिर आर-पार की लड़ाई लड़ने के अलावा कर्मचारियों के पास कोई दूसरा उपाय नहीं है. इसके साथ ही जोधपुर डिस्कॉम के समस्त जिला और सभी सब डीवीजनों में बात कर आने वाले समय में आंदोलन को गति दी जाएगी.
कर्मचारियों ने बताया कि सरकार समय रहते चेत जाए वरना वह दिन दूर नहीं जब राजस्थान अंधेरे में होगा. आगामी आंदोलन के पोस्टर विमोचन के दौरान जोधपुर डिस्कॉम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहनलाल माली आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.