ETV Bharat / city

जोधपुर: नाबालिगों की गैंग बनाकर करनी थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस ने लॉरेंस के गुर्गे को प्रोडेक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार - Lawrence Bishnoi Gang

जोधपुर पुलिस ने शहर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या की साजिश रच रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने इस मामले में बताया कि नाबालिगों की गैंग से हिस्ट्रीशीटर की हत्या करवाने की साजिश थी. इस मामले के तार जोधपुर जेल से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

history sheeter murder Conspiracy, Minor arrested with illegal weapon
हिस्ट्रीशीटर के हत्या की साजिश नाकाम
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:31 PM IST

जोधपुर. शहर में गैंगवार और हत्या की वारदात होने से पहले ही पुलिस की सजगता से आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दो दिन पहले महामंदिर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया था और अवैध हथियार बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों और नाबालिग से पूछताछ की तो सामने आया कि हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने की साजिश चल रही है.

हिस्ट्रीशीटर के हत्या की साजिश नाकाम

पूछताछ में इस मामले के तार जोधपुर सेंट्रल जेल से जुड़ते नजर आए. पुलिस ने इस मामले में पंजाब और हरियाणा के गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे भोमाराम को जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया, तो पूरा षडयंत्र सामने आया. पूछताछ में सामने आया कि बरामद किए गए अवैध हथियारों से नाबालिगों के जरिए हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने की साजिश रची जा रही थी.

पढ़ें- भरतपुर में आपसी विवाद में फायरिंग, 2 महिलाओं और 1 बच्चा घायल

बता दें कि मंडोर इलाके के हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी और हिस्ट्रीशीटर मोंटू कण्डारा गैंग में आपसी लेनदेन को लेकर पहले से विवाद है. पवन सोलंकी गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के काफी नजदीक है. पवन की लॉरेंस से मुलाकात जोधपुर जेल में ही हुई. जिसके बाद पवन सोलंकी लॉरेंस के छोटे मोटे काम करने लगा.

ऐसे में पवन ने मोंटू कण्डारा को रास्ते से हटाने के लिए लॉरेंस से संपर्क किया. जिसके बाद जोधपुर जेल में बंद लॉरेंस के गुर्गे भोमाराम ने मोंटू कण्डारा को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कण्डारा को रास्ते से हटने के लिए नाबालिगों की गैंग तक हथियार भी पहुंचाए. इस संबंध में हिस्ट्रीशीटर मोंटू कण्डारा ने पुलिस में भी शिकायत की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार और एक नाबालिग को पकड़ा है.

पढ़ें- Corona Effect : ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों को छोड़ अन्य धाराओं में ट्रैफिक पुलिस काट रही चालान

वहीं, पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द खुलासा होने की उम्मीद है. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि हथियारों की खरीद हत्या की साजिश के तहत हुई थी और जेल से तार जुड़े होने के कारण लॉरेन्स बिश्नोई के गुर्गे भोमाराम बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और मामले की जांच की जा रही है.

डीसीपी ने बताया कि इस पूरे मामले में कुछ नाबालिगों के भी नाम सामने आ रहे है, उस बारे में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. डीसीपी यादव का कहना है कि पुलिस टीम की सजगता से हत्या की साजिश को नाकाम किया गया है और मामले में मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी सहित अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

जोधपुर. शहर में गैंगवार और हत्या की वारदात होने से पहले ही पुलिस की सजगता से आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दो दिन पहले महामंदिर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया था और अवैध हथियार बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों और नाबालिग से पूछताछ की तो सामने आया कि हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने की साजिश चल रही है.

हिस्ट्रीशीटर के हत्या की साजिश नाकाम

पूछताछ में इस मामले के तार जोधपुर सेंट्रल जेल से जुड़ते नजर आए. पुलिस ने इस मामले में पंजाब और हरियाणा के गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे भोमाराम को जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया, तो पूरा षडयंत्र सामने आया. पूछताछ में सामने आया कि बरामद किए गए अवैध हथियारों से नाबालिगों के जरिए हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने की साजिश रची जा रही थी.

पढ़ें- भरतपुर में आपसी विवाद में फायरिंग, 2 महिलाओं और 1 बच्चा घायल

बता दें कि मंडोर इलाके के हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी और हिस्ट्रीशीटर मोंटू कण्डारा गैंग में आपसी लेनदेन को लेकर पहले से विवाद है. पवन सोलंकी गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के काफी नजदीक है. पवन की लॉरेंस से मुलाकात जोधपुर जेल में ही हुई. जिसके बाद पवन सोलंकी लॉरेंस के छोटे मोटे काम करने लगा.

ऐसे में पवन ने मोंटू कण्डारा को रास्ते से हटाने के लिए लॉरेंस से संपर्क किया. जिसके बाद जोधपुर जेल में बंद लॉरेंस के गुर्गे भोमाराम ने मोंटू कण्डारा को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कण्डारा को रास्ते से हटने के लिए नाबालिगों की गैंग तक हथियार भी पहुंचाए. इस संबंध में हिस्ट्रीशीटर मोंटू कण्डारा ने पुलिस में भी शिकायत की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार और एक नाबालिग को पकड़ा है.

पढ़ें- Corona Effect : ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों को छोड़ अन्य धाराओं में ट्रैफिक पुलिस काट रही चालान

वहीं, पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द खुलासा होने की उम्मीद है. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि हथियारों की खरीद हत्या की साजिश के तहत हुई थी और जेल से तार जुड़े होने के कारण लॉरेन्स बिश्नोई के गुर्गे भोमाराम बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और मामले की जांच की जा रही है.

डीसीपी ने बताया कि इस पूरे मामले में कुछ नाबालिगों के भी नाम सामने आ रहे है, उस बारे में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. डीसीपी यादव का कहना है कि पुलिस टीम की सजगता से हत्या की साजिश को नाकाम किया गया है और मामले में मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी सहित अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.