जोधपुर. लिंगदोह कमेटी के आदेशों की पालना नहीं करने पर मंगलवार को पुलिस ने छात्र नेता की गाड़ी को सीज किया. साथी कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से छात्र नेताओं पर सख्ती बरती जा रही है. जो कि छात्र नेताओं को रास नहीं आ रही है.
जिसके बाद छात्र नेता जगदीश जाखड़ ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. विरोध करने पर रातानाड़ा थाना पुलिस ने जगदीश जाखड़ को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लेकर आ गई. थाने लाते ही थाने के बाहर छात्रों की भीड़ हो गयी. जिस पर पुलिस ने छात्रों से समझाइश कर उन्हें छोड़ दिया.
ये पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: कॉलेज प्रशासन चाहता है निर्विरोध चुनाव, छात्राएं चुनाव कराने पर अड़ीं
इस कार्रवाई पर छात्र नेता जगदीश जाखड़ ने बताया कि पुलिस छात्र नेताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. साथ ही पुलिस किसी भी छात्रों को कैंपस परिसर में घुसने नहीं दे रही है. छात्र नेता ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि छात्रों को लिंगदोह कमेटी के नियमों की पालना करने के पहले भी हिदायत दी गई थी. लेकिन छात्र लिंगदोह कमेटी के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. जिस पर छात्रों को हिरासत में लेकर उनके साथ समझाइश की गई.
ये पढ़ें:छात्र संघ चुनाव 2019ः जीजीसीए कॉलेज में छात्राओं को रिझाने में लगे ABVP-NSUI छात्र संगठन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कैंपस के बाहर चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध है. लेकिन छात्र कैंपस के बाहर भी चुनाव प्रचार कर रहें थे. जिस पर पुलिस ने उन्हें समझा कर छोड़ दिया है. लेकिन आने वाले समय में अगर छात्र नहीं माने तो पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.