जोधपुर. कोरोना वाइरस से बचने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में धारा 144 और लॉक डाउन किया है. जिसके बाद भी आम जनता जागरूक नहीं दिखाई दे रही है. जोधपुर की जनता किसी न किसी बहाने से सड़कों पर घूमती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में जोधपुर पुलिस भी उन लोगों से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है.
वहीं शुक्रवार को शास्त्री नगर थाना पुलिस और महिला शक्ति टीम द्वारा सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ अनोखी कार्रवाई की गई. जहां पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और उन्हें दोबारा सड़कों पर बिना किसी काम के ना निकलने की हिदायत दी.
पढ़ेंः COVID-19 UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 45 पॉजिटिव केस, 2 लोगों की मौत
पुलिस द्वारा सड़कों पर लड़कों को मुर्गा बनाकर भी पनिशमेंट दी गई है. देखा जाए तो आम जनता जोधपुर में घरों से बाहर ना निकले, उसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार कई प्रयास किए जा रहे है.