ETV Bharat / city

जोधपुर में रोडवेज बस चलने की सूचना पर लोग पहुंचे बस स्टैंड, ड्राइवर ने कहा- कोई निर्देश नहीं - jodhpur news

इन दिनों लॉकडाउन को लेकर बड़ी संख्या में लोग फंसे हैं. ऐसे में जोधपुर में ऐसी खबरें आई कि शनिवार को बस चलेगी, जो लोगों को उनके घर छोड़ेगी. वहीं बड़ी संख्या में लोग बस स्टैंड पहुंचे. यहां पहुंचने पर पता चल रहा है कि प्रशासन ने बस चलाने की अनुमति नहीं दी है.

People reached bus stand, बस चलने सूचना पर लोग पहुंचे बस स्टैंड
रोडवेज बस चलने की सूचना पर लोग पहुंचे बस स्टैंड
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:20 PM IST

जोधपुर. पूरे देश में सड़कों पर चल रहे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन इस बीच शनिवार दोपहर को जोधपुर में एक चर्चा हुई, कि रोडवेज बस से जोधपुर में काम कर रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों को पहुंचाया जाएगा.

इस सूचना के चलते शाम होते-होते शहर की औद्योगिक क्षेत्रों में रहने वाले मजदूर बड़ी संख्या में राय का बाग स्थित बस स्टैंड पर पहुंच गए. जहां देर रात तक बसें चलने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ. श्रमिकों ने बताया कि उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पर फोन कर भी पूछा तो कहा गया कि कुछ देर बाद बस चल सकती है, लेकिन यहां पहुंचने पर पता चल रहा है कि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है.

रोडवेज बस चलने की सूचना पर लोग पहुंचे बस स्टैंड

रोडवेज प्रबंधन की ओर से कोई भी जवाब देने वाला मौजूद नहीं था. सिर्फ कुछ ड्राइवर मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. इधर, शहर में भी पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं थी.

मजदूरों की मजबूरी : कोरोना पर सरकारी दावे फेल...ना हेल्पलाइन नंबर लगता है, ना खाने-पान की सुध

ऐसे में लोग बस स्टैंड पहुंचते रहे. हालांकि बाद में यह भी स्पष्ट हुआ कि सरकार ने रोडवेज बस स्टैंड से कोई भी बस चलाने का निर्णय नहीं लिया है. सिर्फ और सिर्फ सड़कों पर पैदल चल रहे लोगों को पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है.

जोधपुर. पूरे देश में सड़कों पर चल रहे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन इस बीच शनिवार दोपहर को जोधपुर में एक चर्चा हुई, कि रोडवेज बस से जोधपुर में काम कर रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों को पहुंचाया जाएगा.

इस सूचना के चलते शाम होते-होते शहर की औद्योगिक क्षेत्रों में रहने वाले मजदूर बड़ी संख्या में राय का बाग स्थित बस स्टैंड पर पहुंच गए. जहां देर रात तक बसें चलने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ. श्रमिकों ने बताया कि उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पर फोन कर भी पूछा तो कहा गया कि कुछ देर बाद बस चल सकती है, लेकिन यहां पहुंचने पर पता चल रहा है कि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है.

रोडवेज बस चलने की सूचना पर लोग पहुंचे बस स्टैंड

रोडवेज प्रबंधन की ओर से कोई भी जवाब देने वाला मौजूद नहीं था. सिर्फ कुछ ड्राइवर मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. इधर, शहर में भी पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं थी.

मजदूरों की मजबूरी : कोरोना पर सरकारी दावे फेल...ना हेल्पलाइन नंबर लगता है, ना खाने-पान की सुध

ऐसे में लोग बस स्टैंड पहुंचते रहे. हालांकि बाद में यह भी स्पष्ट हुआ कि सरकार ने रोडवेज बस स्टैंड से कोई भी बस चलाने का निर्णय नहीं लिया है. सिर्फ और सिर्फ सड़कों पर पैदल चल रहे लोगों को पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.