ETV Bharat / city

जोधपुर: नवरात्र के पहले दिन 51 प्रत्याशियों ने नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन किए दाखिल - जोधपुर में नवरात्र

नगर निकाय जोधपुर के 29 अक्टूबर और 1 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण से 51 व्यक्तियों ने अपने 57 नामाकंन पत्र भरे हैं. हालांकि अभी किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियेां की सूची जारी नहीं की है.

Jodhpur news, municipal elections, candidates filed nominations
नवरात्र के पहले दिन 51 प्रत्याशियों ने नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन किए दाखिल
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 9:54 PM IST

जोधपुर. नगर निकाय जोधपुर के 29 अक्टूबर और 1 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण से 51 व्यक्तियों ने अपने 57 नामाकंन पत्र भरे हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बताया कि नगर निगम उत्तर से 14 व्यक्तियों ने अपने 19 नामाकंन पत्र भरे हैं. वहीं नगर निगम दक्षिण से 23 व्यक्तियों ने 24 नामाकंन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह नजर आया. हालांकि अभी किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन इसके बावजूद कई लोगों ने इस उम्मीद के साथ नामांकन दाखिल किए है कि पार्टी उनके नाम का सिंबल जारी कर देगी.

नवरात्र के पहले दिन 51 प्रत्याशियों ने नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन किए दाखिल

नामांकन स्थल पर पुलिस के भारी इंतजाम किए गए प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया गया. इसके अलावा कोरोना की गाइडलाइन की पालना के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए. शनिवार को नगर निगम उत्तर के वार्ड नम्बर 12 से 1 व्यक्ति, वार्ड नम्बर 20 से एक व्यक्ति, वार्ड नम्बर 23 से एक व्यक्ति, वार्ड नम्बर 24 से एक, वार्ड नम्बर 31 से एक, वार्ड नम्बर 44 से एक, वार्ड नम्बर 45 से एक, वार्ड नम्बर 48 से एक व्यक्ति ने दो नामाकंन, वार्ड नम्बर 55 से एक व्यक्ति ने चार नामाकंन, वार्ड नम्बर 59 से एक, वार्ड नम्बर 68 से एक, वार्ड 69 से एक, वार्ड नम्बर 72 से एक व्यक्ति ने दो नामांकन तथा वार्ड नम्बर 77 से एक व्यक्ति ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किया है.

यह भी पढ़ें- सरकार की मंशा साफ नहीं है, अगर कुछ करना होता को अब तक कर दिया होता: विजय बैंसला

इसी तरह से नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 10 से एक व्यक्ति, वार्ड संख्या 11 से एक, वार्ड नम्बर 16 से एक, वार्ड नम्बर 22 से एक, वार्ड नम्बर 27 से दो, वार्ड संख्या 28 से एक व्यक्ति ने दो नामांकन, वार्ड नम्बर 29 से 3, वार्ड संख्या 31 से दो, वार्ड नम्बर 43 से एक, वार्ड संख्या 46 से दो, वार्ड नम्बर 48 से एक, वार्ड नम्बर 52 से एक, वार्ड नम्बर 55 से एक, वार्ड नम्बर 65 से एक, वार्ड नम्बर 70 से एक, वार्ड नम्बर 72 से एक, वार्ड नम्बर 77 से एक तथा वार्ड नम्बर 78 से एक व्यक्ति ने अपने नामाकंन पत्र भरे हैं.

जोधपुर. नगर निकाय जोधपुर के 29 अक्टूबर और 1 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण से 51 व्यक्तियों ने अपने 57 नामाकंन पत्र भरे हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बताया कि नगर निगम उत्तर से 14 व्यक्तियों ने अपने 19 नामाकंन पत्र भरे हैं. वहीं नगर निगम दक्षिण से 23 व्यक्तियों ने 24 नामाकंन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह नजर आया. हालांकि अभी किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन इसके बावजूद कई लोगों ने इस उम्मीद के साथ नामांकन दाखिल किए है कि पार्टी उनके नाम का सिंबल जारी कर देगी.

नवरात्र के पहले दिन 51 प्रत्याशियों ने नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन किए दाखिल

नामांकन स्थल पर पुलिस के भारी इंतजाम किए गए प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया गया. इसके अलावा कोरोना की गाइडलाइन की पालना के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए. शनिवार को नगर निगम उत्तर के वार्ड नम्बर 12 से 1 व्यक्ति, वार्ड नम्बर 20 से एक व्यक्ति, वार्ड नम्बर 23 से एक व्यक्ति, वार्ड नम्बर 24 से एक, वार्ड नम्बर 31 से एक, वार्ड नम्बर 44 से एक, वार्ड नम्बर 45 से एक, वार्ड नम्बर 48 से एक व्यक्ति ने दो नामाकंन, वार्ड नम्बर 55 से एक व्यक्ति ने चार नामाकंन, वार्ड नम्बर 59 से एक, वार्ड नम्बर 68 से एक, वार्ड 69 से एक, वार्ड नम्बर 72 से एक व्यक्ति ने दो नामांकन तथा वार्ड नम्बर 77 से एक व्यक्ति ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किया है.

यह भी पढ़ें- सरकार की मंशा साफ नहीं है, अगर कुछ करना होता को अब तक कर दिया होता: विजय बैंसला

इसी तरह से नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 10 से एक व्यक्ति, वार्ड संख्या 11 से एक, वार्ड नम्बर 16 से एक, वार्ड नम्बर 22 से एक, वार्ड नम्बर 27 से दो, वार्ड संख्या 28 से एक व्यक्ति ने दो नामांकन, वार्ड नम्बर 29 से 3, वार्ड संख्या 31 से दो, वार्ड नम्बर 43 से एक, वार्ड संख्या 46 से दो, वार्ड नम्बर 48 से एक, वार्ड नम्बर 52 से एक, वार्ड नम्बर 55 से एक, वार्ड नम्बर 65 से एक, वार्ड नम्बर 70 से एक, वार्ड नम्बर 72 से एक, वार्ड नम्बर 77 से एक तथा वार्ड नम्बर 78 से एक व्यक्ति ने अपने नामाकंन पत्र भरे हैं.

Last Updated : Oct 17, 2020, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.