जोधपुर. प्रदेश में टिड्डियों का हमला लगातार जारी है. टिड्डियों के दल पश्चिमी सीमा से भारत में लगाातार आ रहे हैं और बाड़मेर, जैसलमेर होते हुए पूरे राजस्थान में फैल चुके हैं. बता दें कि गुरुवार को जोधपुर में टिड्डी दल देखने को मिला. वहीं दोपहर बाद शहर के प्रमुख इलाकों में बड़ी संख्या में टिड्डियां उड़ती नजर आईं.
बता दें कि गुरुवार को शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के अशोक उद्यान के आसपास बड़ी संख्या में टिड्डियां उड़ती हुई नजर आई. साथ ही तेज हवा के साथ शहर के रातानाडा क्षेत्र के पोलो मैदान में टिड्डियों का बड़ा जमावड़ा देखने को मिला. यहां टिड्डियां बड़ी संख्या में उड़ रही थी, वहीं इसके बिल्कुल आगे टिड्डी नियंत्रण का कार्यालय भी है. इस सीजन का यह दूसरा मौका है जब जोधपुर शहर मे टिड्डियों का दल पहुंचा हैं.
पढ़ें- चितौड़गढ़ में पांचवी बार टिड्डी दल का हमला, किसान परेशान
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से टिड्डी नियंत्रक संगठन और कृषि विभाग लगातार ड्रोन की सहायता से नियंत्रण का काम कर रहा है. मंगलवार को भी शहर के नजदीक स्थित फीच गांव में ड्रोन चलाकर टिड्डियों को खत्म किया गया, लेकिन तेज हवाओं के झोंके के साथ नए दल लगातार शहर और शहर के आगे के इलाको में आ रहे हैं.
जोधपुर जिले की बात की जाए तो गुरुवार को जिले के ओसियां थाना क्षेत्र में टिड्डियों का भारी जमावड़ा देखने को मिला. टिड्डी दल के हमले को लेकर किसान भी चिंतित हैं क्योंकि बीते दिनों में आई बारिश के बाद किसानों ने बाजरे की बुवाई की है. ऐसे में एगर टिड्डियों का हमला लगातार जारी रहा तो आने वाले फसलों को भी नुकसान होगा.