जोधपुर. रेलवे ने कोरोना के केस कम होने पर साधारण श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए अगले महीने से लोकल डेमो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. कोरोना के बाद पहली बार लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू होगा जो पूर्णतया अनारक्षित होंगी. इससे छोटे स्टेशन की यात्रियों को सुविधा होगी तथा वे आसानी से साधारण श्रेणी में यात्रा कर सकेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की तरफ रोजमर्रा के काम के लिए आने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी.
पढ़ें: किसान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस ने उपचुनाव का किया शंखनाद, CM गहलोत ने कहा- आज बोलने की आजादी नहीं
रेलवे ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. लॉकडाउन के बाद केवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया जो पूर्णतया आरक्षित हैं. जोधपुर रेल मंडल प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर से बाड़मेर व जोधपुर से पालनपुर के लिए डेमू ट्रेन चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 04839 जोधपुर-बाड़मेर डेमू स्पेशल 3 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी संख्या 04840 बाड़मेर-जोधपुर डेमू स्पेशल 4 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चलेगी. इसी प्रकार पालनपुर के लिए 4 मार्च से डेमू ट्रेन का संचालन होगा जो कि आगामी आदेशों तक चलाई जाएगी.