ETV Bharat / city

25 साल के युवक की दोनों किडनी फेल, सोशल मीडिया बना सहारा, मिली लाखों की मदद

जोधपुर के ओसियां में गत दिनों मगसिंह नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी किडनी का इलाज करवाने के लिए मदद की मांग की थी. जिसके बाद अधिवक्ता भंवर सिंह ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाकर उसके लिए मदद मांगी तो शनिवार तक इस खाते में कुल 34 लाख रुपए से अधिक की रकम जमा हो गई है. जिसके बाद मगसिंह अहमदाबाद उपचार के लिए रवाना हो गए है.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  जोधपुर में किडनी रोगी,  ओसियां में किडनी मामला
किडनी रोगी को मिली मदद
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:18 PM IST

जोधपुर. सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकरात्मक दोनों तरह के उपयोग है. अगर सकरात्मक उपयोग किया जाए तो किसी का जीवन सुधर सकता है. ऐसा ही हुआ जिले के ओसियां के रहने वाले मगसिंह के साथ जिसकी दोनों किडनी खराब है. बदलवाने की सख्त आवश्यकता है. लेकिन उसके पास रुपए नहीं है.

ऐसे में शहर के एक अधिवक्ता भंवर सिंह ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाकर उसके लिए मदद मांगी तो चंद घंटों में ही लाखों रुपए एकत्र हो गए. इस ग्रुप में मगसिंह का दो दिन पहले जारी मदद की गुहार का वीडियो भी पोस्ट किया गया. जिसमें वह अपने परिवार के साथ है और उसकी पत्नी भी हाथ जोड़ कर विनती करती नजर आ रही है. वहीं अब मगसिंह अहमदाबाद उपचार के लिए रवाना हो गए है.

सोशल मीडिया की मदद से मिली मदद

पढ़ेंः देश के PM नरेंद्र मोदी हैं, शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: वसुंधरा राजे

भंवरसिंह ने बताया कि ग्रुप में वीडियो पोस्ट करने के 24 घंटे में ही 19 लाख रुपए मगसिंह की पत्नी के नाम से बैंक के खाते में जमा हो गए है. इसमें सभी जातियों और समाज के लोगों ने सहयेाग किया. शनिवार तक इस खाते में कुल 34 लाख रुपए से अधिक की रकम जमा हो गई है.

गौरतलब है कि मगसिंह की दोनों किडनी दो साल पहले खराब हुई थी. जिसका इलाज वह लंबे समय करवा रहा था, लेकिन अब उसके पास इलाज के लिए रुपए नहीं बचे. ऐसे में गत दिनों उसका एक गुहार लगते हुए वीडियो सामने आया तो अधिवक्ता भंवर सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहल कर इसे आगे बढ़ाया. जिसके बाद उसके उपचार का रास्ता खुल गया.

जोधपुर. सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकरात्मक दोनों तरह के उपयोग है. अगर सकरात्मक उपयोग किया जाए तो किसी का जीवन सुधर सकता है. ऐसा ही हुआ जिले के ओसियां के रहने वाले मगसिंह के साथ जिसकी दोनों किडनी खराब है. बदलवाने की सख्त आवश्यकता है. लेकिन उसके पास रुपए नहीं है.

ऐसे में शहर के एक अधिवक्ता भंवर सिंह ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाकर उसके लिए मदद मांगी तो चंद घंटों में ही लाखों रुपए एकत्र हो गए. इस ग्रुप में मगसिंह का दो दिन पहले जारी मदद की गुहार का वीडियो भी पोस्ट किया गया. जिसमें वह अपने परिवार के साथ है और उसकी पत्नी भी हाथ जोड़ कर विनती करती नजर आ रही है. वहीं अब मगसिंह अहमदाबाद उपचार के लिए रवाना हो गए है.

सोशल मीडिया की मदद से मिली मदद

पढ़ेंः देश के PM नरेंद्र मोदी हैं, शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: वसुंधरा राजे

भंवरसिंह ने बताया कि ग्रुप में वीडियो पोस्ट करने के 24 घंटे में ही 19 लाख रुपए मगसिंह की पत्नी के नाम से बैंक के खाते में जमा हो गए है. इसमें सभी जातियों और समाज के लोगों ने सहयेाग किया. शनिवार तक इस खाते में कुल 34 लाख रुपए से अधिक की रकम जमा हो गई है.

गौरतलब है कि मगसिंह की दोनों किडनी दो साल पहले खराब हुई थी. जिसका इलाज वह लंबे समय करवा रहा था, लेकिन अब उसके पास इलाज के लिए रुपए नहीं बचे. ऐसे में गत दिनों उसका एक गुहार लगते हुए वीडियो सामने आया तो अधिवक्ता भंवर सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहल कर इसे आगे बढ़ाया. जिसके बाद उसके उपचार का रास्ता खुल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.