जोधपुर. शहर में 3 मई से दस थाना क्षेत्रों में चल रहे कर्फ्यू में शुक्रवार सुबह आठ से दस बजे तक ढील दी जाएगी. इस दौरान किराना, सब्जी और दूध की दुकाने खुली रहेंगीं, साथ ही पहले की तरह पानी, बिजली और दवाइयों की सुविधा की छूट (Jodhpur Violence Case) जारी रहेगी. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार देर शाम सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए ये जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि आज सीएलजी बैठकों का आयोजन किया गया. शहर में लोग आपसी शांति और सद्भाव को लेकर सजग हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस का फ्लैग मार्च निकाल कर जनता में विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया गया.
कलेक्टर ने बताया कि जितनी नियमों की पालना होगी, उतना जल्दी हालात सामान्य होंगे. नुकसान का सर्वे किया जा रहा है. कोई व्यक्ति बाकी रह गया है, तो हमें सीधे संपर्क हमारे कार्यालय के फोन नं 0291.2650519 एवम ईमेल femine.jodhpur@gmail.com पर संपर्क कर सकता है. परिवेदना की पुष्टि कर सर्वे किया जाएगा. गुरुवार को जिला प्रशासन ने अपने प्रेस नोट में लिखा कि शहर की जनता में बाहरी मीडिया के जोधपुर की घटना को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने पर आक्रोश है.
पढ़ें-जोधपुर हिंसा की खौफनाक कहानी, सुनिए पीड़ितों की जुबानी...
200 से ज्यादा गिरफ्तारियां : पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने बताया कि लोगों को कल की ढील के समय का ध्यान रखना है. समय पूरा होने के बाद अपने घरों में जाना होगा. उन्होंने बताया कि अब तक 23 मामले इस घटना को लेकर दर्ज हो चुके हैं. इनमें 4 पुलिस ने अपनी तरफ से दर्ज करवाए हैं, जबकि 19 मामले अन्य लोगों ने दर्ज करवाए हैं. अभी कोई भी आकर अपनी एफआईआर दे सकता है.
कमिश्नर ने बताया कि धारा 151 में अब तक 201 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें बहुत बड़ी संख्या में जमानते भी हुई हैं, जबकि 20 लोगों की पुलिस की रिपोर्ट पर नामजद गिरफ्तारी हुई है. आज उनका दस दिन का रिमांड लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. हम उसी स्थिति में किसी को गिरफ्तार करेंगे जब उसके विरुद्ध हमारे पास पूरे सबूत होंगे.
मुफ़्ती-ए-राजस्थान की अपील: राजस्थान के मुफ्ती शेर मोहम्मद ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे शुक्रवार को अपने घरों में नमाज अदा करें. जब तक कर्फ्यू रहे तब तक नमाज घर पर अदा करें. दारुल उलूम इसहाकिया ने अपील जारी कर कहा कि जोधपुर आपसी भाईचारे का शहर है. ऐसे में हिंदू और मुस्लिम दोनों को मिलकर साथ चलना होगा, जिससे कि शहर का पुराना मिजाज वापस बन सके. सभी मिलकर चलेंगे तो जल्द अमन कायम होगा. इसलिए सभी को मिलजुल कर प्यार मुहोब्बत से रहना होगा. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू सख्त कानून है और इसका पालन करना है. इसलिए घर में रहकर ही नमाज़ पढ़ें.