जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया है और नेटबंदी हो रखी है. बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ (Action to Curb Fake News and Rumours) कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने कहा कि तीन मामले दर्ज किए हैं. इनमे सरदारपुरा में एक और उदयमंदिर में दो मामले दर्ज हुए हैं. गिरफ्तारी भी होगी.
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 227 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 150 से ज्यादा को जमानत भी मिल गई है. कुल 26 मामले दर्ज हुए हैं. गुरुवार रात को नागौरी गेट क्षेत्र में पत्थर (Stone Pelting Case in Jodhpur Nagori Gate) फेंकने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 8 मई रात 12:00 बजे तक कर्फ्यू की अवधि (Curfew Period Extended Till 8th May) बढ़ाई गई है. 7 मई को सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी जाएगी.
लोगों की परिवेदना के आधार पर इस छूट के दौरान अब ऑप्टिशियन स्टोर भी खुले रहेंगे. उन्होंने इस बात को लेकर भी लोगों को आगाह किया कि जो लोग विदेशी एप्लीकेशन से इंटरनेट चला रहे हैं, इससे उनके निजी डेटा का नुकसान होने की आशंका रहती है. इसको लेकर पुलिस की साइबर टीम भी काम कर रही है. इंटरनेट कब शुरू होगा, इसको लेकर उन्होंने कहा कि हालात सुधरने के बाद सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. दोनों अधिकारियों ने शहर की जनता से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है.
पढ़ें : Jodhpur Violence : अपणायत के शहर को अपनी ही नजर लग गई - निजाम