जोधपुर. जिले में 'खुशियों के रंग, टिकाकरण के संग' के स्लोगन पर आधारित सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि यह अभियान जनवरी, फरवरी और मार्च महीनों में 7-7 दिन संचालित किया जायेगा.
इस अभियान में टीकाकरण से छूटे और वंचित जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जायेगा. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि इस सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में टीकाकरण से वंचित या छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बनाई ड्यू लिस्ट के अनुसार टिकाकरण किया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुरः बालेसर में विशाल विधिक सेवा शिविर का हुआ आयोजन, 1500 लोगों ने लिया भाग
बता दें कि जोधपुर जिले में इसके लिए 427 जगह चिन्हित की गई है. कुल 2777 बच्चे और 911 गर्भवतियों को सर्वे में चिन्हित किया है जो पूर्व में वंचित रह गई थी. वहीं जिला प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान दिसंबर माह में 2 तारीख से, जनवरी में 8 से, फरवरी में 3 और मार्च माह में 2 तारीख से संचालित कर प्रत्येक माह में निर्धारित तिथि से आगामी 7 कार्य दिवसों तक चलाया जायेगा.