जोधपुर. रेल मंडल एक बार फिर पूरे देश में नंबर वन बना है. इस बार जोधपुर रेल मंडल ट्रेनों के समय पालन में पूरे देश में अव्वल रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे की मंडल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि उत्तर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे ने गाड़ियों को समय पर चलाने में सभी क्षेत्रीय जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
इसी प्रकार जोधपुर रेल मंडल भी पूरे देश में रेलगाड़ियों के संचालन में सबसे अधिक रेलगाड़ियों को उनके समय अनुसार चलाकर नंबर वन पर रहा है. मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में जोधपुर रेल मंडल का वर्ष 2020-21 में रेलगाड़ियों का समय पालन 99.21 % रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे की रेलगाड़ियों का समय पालन पूरे देश में सर्वोत्तम है. जोधपुर रेल मंडल पूरे देश में नंबर वन पर रही है. जोधपुर मंडल ने वर्ष 2019-20 के अपने 92.43 प्रतिशत समय पालन में अभूतपूर्व सुधार करते हुए इस वर्ष 99.21 प्रतिशत समय पालन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं दूसरे नंबर पर पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल रहा है. इसी प्रकार उत्तर पश्चिम रेलवे का रेलगाड़ियों के संचालक जोकि संपूर्ण भारत में सभी क्षेत्रीय रेलों में सबसे अधिक है. उसने पूरे देश के 17 मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं.
यह भी पढ़ें. एक्शन में गहलोत, 'केंद्र जल्द SOP जारी करे, वरना मजबूरन सरकार जारी करेगी नई कोरोना गाइडलाइन'
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल 98.38% के साथ सातवे, अजमेर 98.36% समय पालन के साथ आठवे, जयपुर 97.66% के साथ चौदहवें स्थान पर रहे हैं. मंडल रेल प्रबंधक रितिका पांडे ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री गजराज सिंह चारण सहित सभी मंडल अधिकारियों और रेल कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि जोधपुर रेल मंडल सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने गौरव को बनाए रखेगा. गौरतलब है कि जोधपुर रेल मंडल का जोधपुर रेलवे स्टेशन भी स्वच्छता में संपूर्ण भारत में पहले नंबर पर रहा था.