ETV Bharat / city

सीए ने GST एक्सपर्ट बन होटल से ली 16 लाख की फीस, लेकिन नहीं किया काम और फिर...

जोधपुर में एक सीए के खिलाफ होटल ने 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के अनुसार, सीए संदीप भंडारी ने खुद को जीएसटी प्रेक्टिशनर व इंपोर्ट-एक्सपोर्ट एक्सपर्ट बताते हुए शहर स्थित होटल रास हवेली ग्रुप के कुछ काम करवाए थे.

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 1:49 PM IST

Jodhpur crime news
Jodhpur crime news

जोधपुर. होटल कंपनी को जीएसटी सहित अन्य कर से जुड़े कार्य करने के लिए खुद को एक्सपर्ट बता एक सीए ने 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली. होटल के मैनेजर ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी सीए संदीप भंडारी पुत्र सुपारसराज भंडारी ने खुद को जीएसटी प्रेक्टिशनर व इंपोर्ट-एक्सपोर्ट एक्सपर्ट बताते हुए भीतरी शहर स्थित होटल रास हवेली ग्रुप के कुछ काम करवाए थे.

पुलिस के मुताबिक, जब कंपनी को लगा कि संदीप उपयोगी हो सकता है, उसे अपने जीएसटी से जुड़े काम करने के लिए बात की. इसके लिए संदीप ने एडवांस 16 लाख रुपए की फीस मांगी. कंपनी ने उसकी सेवाओं के लिए जुलाई में 11 लाख व अगस्त में 5 लाख रुपए बैंक के माध्यम से अदा कर दिए. लेकिन इस बीच संदीप ने कंपनी का काम कोई काम नहीं किया.

पढ़ें: बूंदीः विवाहिता का अपहरण कर एक महीने तक किया गैंगरेप...एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज

इसके चलते कंपनी ने उसकी सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया. इसकी सूचना संदीप को देकर, फीस वापस मांगी. संदीप ने ​फीस लौटाने के लिए कंपनी को दो चैक दिए. सितंबर माह में बैंक में चेक लगाए, लेकिन चैक बाउंस हो गए. उसके खाते में राशि नहीं थी.

पढ़ें: ITI बनीपार्क में महिला व्याख्याताओं ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप...

बाद में संपर्क करने पर उसने फिर से चेक लगाने को कहा. दोबारा लगाने पर भी चेक बाउंस हो गए. इस पर कंपनी ने उसे विधिक नोटिस भेजकर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी. इस बीच संदीप ने कंपनी के खाते में 3 लाख रुपए जमा करवाए और क्षमा मांगी. लेकिन कंपनी के परचेज मैनेजर ऋषिराज देवल ने सीए संदीप के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. मामले की जांच सदर कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक रेवताराम कर रहे हैं.

जोधपुर. होटल कंपनी को जीएसटी सहित अन्य कर से जुड़े कार्य करने के लिए खुद को एक्सपर्ट बता एक सीए ने 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली. होटल के मैनेजर ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी सीए संदीप भंडारी पुत्र सुपारसराज भंडारी ने खुद को जीएसटी प्रेक्टिशनर व इंपोर्ट-एक्सपोर्ट एक्सपर्ट बताते हुए भीतरी शहर स्थित होटल रास हवेली ग्रुप के कुछ काम करवाए थे.

पुलिस के मुताबिक, जब कंपनी को लगा कि संदीप उपयोगी हो सकता है, उसे अपने जीएसटी से जुड़े काम करने के लिए बात की. इसके लिए संदीप ने एडवांस 16 लाख रुपए की फीस मांगी. कंपनी ने उसकी सेवाओं के लिए जुलाई में 11 लाख व अगस्त में 5 लाख रुपए बैंक के माध्यम से अदा कर दिए. लेकिन इस बीच संदीप ने कंपनी का काम कोई काम नहीं किया.

पढ़ें: बूंदीः विवाहिता का अपहरण कर एक महीने तक किया गैंगरेप...एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज

इसके चलते कंपनी ने उसकी सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया. इसकी सूचना संदीप को देकर, फीस वापस मांगी. संदीप ने ​फीस लौटाने के लिए कंपनी को दो चैक दिए. सितंबर माह में बैंक में चेक लगाए, लेकिन चैक बाउंस हो गए. उसके खाते में राशि नहीं थी.

पढ़ें: ITI बनीपार्क में महिला व्याख्याताओं ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप...

बाद में संपर्क करने पर उसने फिर से चेक लगाने को कहा. दोबारा लगाने पर भी चेक बाउंस हो गए. इस पर कंपनी ने उसे विधिक नोटिस भेजकर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी. इस बीच संदीप ने कंपनी के खाते में 3 लाख रुपए जमा करवाए और क्षमा मांगी. लेकिन कंपनी के परचेज मैनेजर ऋषिराज देवल ने सीए संदीप के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. मामले की जांच सदर कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक रेवताराम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.