ETV Bharat / city

Jodhpur Barkatullah Khan Stadium : अगले साल होंगे IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच, स्टेडियम बनकर तैयार...BCCI करेगा फाइनल इंस्पेक्शन - Jodhpur Latest News

राजस्थान के जोधपुर में 20 करोड़ से अधिक की लागत से स्टेडियम बनकर लगभग तैयार हो चुका है. जिसके बाद बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Vaibhav Gehlot on Barkatullah Khan Stadium) में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की राह खुल रही है. हालांकि, बीसीसीआई फाइनल इंस्पेशन करेगा. इसे लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने क्या कहा, सुनिए...

Vaibhav Gehlot on Jodhpur Stadium
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 4:30 PM IST

जोधपुर. लंबे इंतजार के बाद अब जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की राह खुल रही है. बीसीसीआई के मापदंडों के अनुरूप स्टेडियम लगभग तैयार हो गया है. अब इस स्टेडियम को आरसीए को हैंडओवर करने के लिए एमओयू की तैयारी चल रही है. इसको लेकर बुधवार को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व सचिव महेंद्र शर्मा ने स्टेडियम में जेडीए के अधिकारियों के साथ एमओयू के बिंदुओं पर चर्चा पूरी कर ली.

वहीं, अब जेडीए एमओयू का ड्राफ्ट तैयार कर सरकार को भेजेगा. जिसके बाद नगरीय विकास विभाग का आरसीए के साथ एमओयू साइन होगा. यह प्रक्रिया अगले माह तक पूरी हो जाएगी. ईटीवी भारत से खास बात करते हुए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि (Vaibhav Gehlot on Barkatullah Khan Stadium) एमओयू करने की तैयारी के साथ ही हमारे सचिव बीसीसीआई को बरकतुल्लाह स्टेडियम के अंतिम निरीक्षण के लिए पत्र लिखेंगे.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत...

निरीक्षण के बाद हमें पहले घरेलू श्रेणी के मैच करवाने हैं, ​जिसके लिए (IPL and International Matches in Rajasthan) हम तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले हमने यहां अंडर-19 की ट्रायल और मैच यहां सफलता पूर्वक करवाए हैं. इस साल के अंत तक घरेलू श्रेणी के मैच के सफल आयोजन के बाद अगले साल हमें यहां आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट ​मैच मिलेंगे. एमओयू के बाद भी हम स्टेडियम को विकसित करने के काम जारी रखेंगे.

पढ़ें : जोधपुरः बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पहुंचे RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत, निर्माण कार्यों का लिया जायजा

गौरतलब है कि दो दशक पहले जोधपुर में इस स्टेडियम में दो अंतरराष्ट्रीय मैच हुए थे, जिसके बाद वनडे क्रिकेट में डे नाइट मैचों का चलन शुरू हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दूसरे कार्यकाल में यहां डे-नाइट मैच के लिए लाइट लगवाई गई थी, लेकिन बीसीसीआई ने कमियां बताते हुए मैच नहीं दिए. इस बार जब वैभव गहलोत ने आरसीए की कमान संभाली तो बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को विकसित करने का जिम्मा हाथ में लिया जो अब पूरा हो गया है. बुधवार को हुई बैठक में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जेडीए आयुक्त इंद्रजीत यादव, आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा सहित जेडीए के अधिकारी भी शामिल हुए.

Jodhpur Barkatullah Khan Stadium
20 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार हुआ स्टेडियम...

पढ़ें : 400 करोड़ में तैयार होगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम...सुविधाओं में मोटेरा को भी छोड़ेगा पीछे

20 करोड़ से संवरी तस्वीर : राज्य सरकार ने जोधपुर के स्टेडियम के लिए बीस करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की थी. यह काम जोधपुर विकास प्राधिकरण के मार्फत हुए हैं. स्टेडियम में नए पेवेलियन बनवाए गए. पूरी कुर्सियां भी बदली गई हैं. इसके अलावा नए बॉक्स का निर्माण यहां करवाया गया है. वैभव गहलोत खुद अपनी टीम के साथ यहां बीसीसीआई के मापदंडों पर (RCA President Vaibhav Gehlot in Jodhpur) होने वाले काम देखने के लिए आते रहे. मुख्यमंत्री ने भी एक बार यहां का दौरा किया था. आरसीए स्टेडियम को रेवेन्यू मॉडल के रूप में भी विकसित करेगा, जिससे यहां का रखरखाव सही तरीके से होता रहे.

जोधपुर. लंबे इंतजार के बाद अब जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की राह खुल रही है. बीसीसीआई के मापदंडों के अनुरूप स्टेडियम लगभग तैयार हो गया है. अब इस स्टेडियम को आरसीए को हैंडओवर करने के लिए एमओयू की तैयारी चल रही है. इसको लेकर बुधवार को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व सचिव महेंद्र शर्मा ने स्टेडियम में जेडीए के अधिकारियों के साथ एमओयू के बिंदुओं पर चर्चा पूरी कर ली.

वहीं, अब जेडीए एमओयू का ड्राफ्ट तैयार कर सरकार को भेजेगा. जिसके बाद नगरीय विकास विभाग का आरसीए के साथ एमओयू साइन होगा. यह प्रक्रिया अगले माह तक पूरी हो जाएगी. ईटीवी भारत से खास बात करते हुए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि (Vaibhav Gehlot on Barkatullah Khan Stadium) एमओयू करने की तैयारी के साथ ही हमारे सचिव बीसीसीआई को बरकतुल्लाह स्टेडियम के अंतिम निरीक्षण के लिए पत्र लिखेंगे.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत...

निरीक्षण के बाद हमें पहले घरेलू श्रेणी के मैच करवाने हैं, ​जिसके लिए (IPL and International Matches in Rajasthan) हम तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले हमने यहां अंडर-19 की ट्रायल और मैच यहां सफलता पूर्वक करवाए हैं. इस साल के अंत तक घरेलू श्रेणी के मैच के सफल आयोजन के बाद अगले साल हमें यहां आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट ​मैच मिलेंगे. एमओयू के बाद भी हम स्टेडियम को विकसित करने के काम जारी रखेंगे.

पढ़ें : जोधपुरः बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पहुंचे RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत, निर्माण कार्यों का लिया जायजा

गौरतलब है कि दो दशक पहले जोधपुर में इस स्टेडियम में दो अंतरराष्ट्रीय मैच हुए थे, जिसके बाद वनडे क्रिकेट में डे नाइट मैचों का चलन शुरू हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दूसरे कार्यकाल में यहां डे-नाइट मैच के लिए लाइट लगवाई गई थी, लेकिन बीसीसीआई ने कमियां बताते हुए मैच नहीं दिए. इस बार जब वैभव गहलोत ने आरसीए की कमान संभाली तो बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को विकसित करने का जिम्मा हाथ में लिया जो अब पूरा हो गया है. बुधवार को हुई बैठक में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जेडीए आयुक्त इंद्रजीत यादव, आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा सहित जेडीए के अधिकारी भी शामिल हुए.

Jodhpur Barkatullah Khan Stadium
20 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार हुआ स्टेडियम...

पढ़ें : 400 करोड़ में तैयार होगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम...सुविधाओं में मोटेरा को भी छोड़ेगा पीछे

20 करोड़ से संवरी तस्वीर : राज्य सरकार ने जोधपुर के स्टेडियम के लिए बीस करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की थी. यह काम जोधपुर विकास प्राधिकरण के मार्फत हुए हैं. स्टेडियम में नए पेवेलियन बनवाए गए. पूरी कुर्सियां भी बदली गई हैं. इसके अलावा नए बॉक्स का निर्माण यहां करवाया गया है. वैभव गहलोत खुद अपनी टीम के साथ यहां बीसीसीआई के मापदंडों पर (RCA President Vaibhav Gehlot in Jodhpur) होने वाले काम देखने के लिए आते रहे. मुख्यमंत्री ने भी एक बार यहां का दौरा किया था. आरसीए स्टेडियम को रेवेन्यू मॉडल के रूप में भी विकसित करेगा, जिससे यहां का रखरखाव सही तरीके से होता रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.