जोधपुर. कोरोना संकट से लोगों को बचाने का एक ही उपाय है, लोग कम से कम घरों से बाहर निकले. लोग खासतौर से खाद्य सामग्री और अन्य चीजों के लिए जो लोग बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में अब जोधपुर जिला प्रशासन उन्हें घर बैठे आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए एक मोबाइल एप लांच करने जा रहा है.
संभवत यह एप अगले 1- 2 दिन में लॉन्च हो जाएगी. फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है. इस ऐप के माध्यम से शहर के प्रमुख प्रमुख दुकानों से लोग घर बैठे ही अपनी आवश्यकता का सामान मंगवा सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन उन दुकानों को परमिट जारी कर रहा है. इसके अलावा उनके डिलीवरी बॉयज को भी अनुमति देने का काम शुरू कर दिया है.
ये पढ़ेंः COVID-19: जोधपुर में 394 लोगों पर नजर, क्वॉरेंटाइन में मनोरंजन की व्यवस्था भी कर रहा प्रशासन
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि एप जल्द से जल्द लॉन्च हो जाएगी. हमारा प्रयास होगा कि हर वस्तु आवश्यकतानुसार व्यक्ति के घर पर पहुंचे. जिससे कि वह घर से बाहर नहीं निकलें.
गौरतलब है कि जोधपुर जिला प्रशासन ने सहकारी विभाग के माध्यम से फिलहाल अलग-अलग कॉलोनी में रसद सामग्री भिजवाना शुरू कर दिया है. लेकिन जोधपुर की आबादी ज्यादा होने से लोगों को और अधिक राहत देने के लिए मोबाइल एप लांच किया जा रहा है.