जोधपुर. शहर के राजीव गांधी क्षेत्र में आने वाले तिलवासनी फाटे के पास खेत में सोमवार सुबह सैकड़ों कौवों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. एक साथ इतने सारे कौवों के शव मिलने के साथ ही आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए.
घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में वन विभाग की टीम को इस संबंध में सूचना दी. सूचना के बाद लगभग काफी समय बीत जाने तक भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया. मौके पर गए कुछ समाज सेवी लोगों ने भी इस संबंध में पशुपालन विभाग को सूचना दी, लेकिन पशुपालन विभाग ने पल्ला झाड़ते हुए ये मामला फारेस्ट डिपार्टमेंट का होना बताया. जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भी क्षेत्रवासियों ने सूचना दी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वहां कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा.
पढ़ें- जोधपुर : झारखंड के मजदूर दंपती और उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
अंदेशा है कि एक साथ इतने सारे पक्षी कौवों ने कोई विषाक्त भोजन खा लिया होगा जिसके चलते सभी की मौत हो गई. फिलहाल वन विभाग को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में प्रतिदिन 15 से 20 पक्षियों की मौत हो रही है, लेकिन अभी तक मौत होने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.