जोधपुर. राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के चलते सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ और जोधपुर मुख्यपीठ सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में एक दिन का अवकाश रहा.
वहीं, अवकाश के चलते सोमवार को जिन मामलों पर सुनवाई होनी थी वो नहीं हो पाई. ऐसे में रजिस्ट्रार जनरल ने एक नोटिस जारी करते हुए सोमवार के सभी मामलो की सुनवाई को स्थगित करते हुए अब इन मामलों पर बुधवार 25 अगस्त को सुनवाई के निर्देश दिये हैं.
यह भी पढ़ेंः सूखे की चपेट में पश्चिमी राजस्थान, वसुंधरा राजे ने की तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजे देने की मांग
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ में सोमवार को कई अहम मामलों पर सुनवाई थी, लेकिन अब इन मामलों पर बुधवार को सुनवाई हो पायेगी. सोमवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान की ट्रांसफर पीटीशन, रॉबर्ट वाड्रा के मामले के साथ ही बहुचर्चित भंवरी देवी मामले के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन अब इन मामलों पर बुधवार को ही सुनवाई हो पायेगी.