जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर की ओर से प्रदेश में बीएड के दो वर्षीय व चार वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवा दी है. स्नातक के बाद होने वाले दो वर्षीय पाठ्यक्रम में 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 12वीं के बाद होन वाले चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 89 फीसदी ने परीक्षा दी. पाठ्यक्रम में सर्वाधिक उपस्थिति बांसवाड़ा और दौसा में 94 फीसदी रही. एक दिन में आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा संपन्न करवाने के लिए जेएनवीयू के कुलपति प्रो. डॉ. केएल श्रीवास्तव ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
पीटीईटी 2022 (PTET exam 2022) के सहसमन्वयक प्रो. प्रवीण गहलोत ने बताया कि 33 जिलों में 1558 परीक्षा केन्द्रों पर आज परीक्षा हुई. इसमें दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 3 लाख 79 हजार 626 आवेदन आए थे. आज परीक्षा में 3 लाख 42 हजार 829 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. इसी तरह से बीएससी बीएड के 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 5 लाख 44 हजार 471 आवेदन आए थे. इनमें 4 लाख 85 हजार 433 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षार्थियों की सर्वाधिक संख्या जयपुर जिले में 72,922 तथा जैसलमेर में न्यूनतम 2967 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. परीक्षा में नकल रोकने के पूरे इंतजाम किए थे. सभी केंद्रों से आंसर शीट आने के बाद जांच का कार्य शुरू किया जाएगा.
पढ़ें. Rajasthan PTET Exam 2022 : पाली-चित्तौड़गढ़ में हुई पीटीईटी परीक्षा, ये रहे 'खास' इंतजाम...