जोधपुर. शहर में तेज हवाओं के बाद आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इस दौरान नाले ओवरफ्लो हो गए. जिनका पानी सड़कों पर आ गया. वहीं इस दौरान लोगों को आवगमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप और गर्मी के बाद शाम होते-होते धूल भरी हवाएं चलती हैं. जिसके बाद बूंदाबादी होने से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाती है. शुक्रवार को जोधपुर के मौसम में काफी बदलाव देखा गया. यहां तेज हवाओं के बाद आधे घंटे तक बारिश हुई. जिसके चलते शहर की सड़कें लबालब हो गई. वहीं हवाओं गति तेज होन से कई जगह पेड़ भी गिर गए.
मौसम विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक जोधपुर शहर में गुरुवार रात से ही करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली थी, जिसका असर शुक्रवार को पूरे जिले में नजर आया. शुक्रवार को सुबह से ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई. बिना मौसम की इस बारिश ने नगर निगम की मानसून को लेकर तैयारियों की पोल खोल दी. शहर के कई नाले और ओवरफ्लो हो गए. जिनका पानी सड़कों पर आ गया. ऐसे में अगर आने वाले दिनों में बारिश का क्रम और जारी रहा. वहीं सड़कों पर पानी भरने से लोगों के आवागम में परेशानी हो रही है. फिलहाल इस बारिश के बाद शहरवासियों को गर्मी से निजात मिली है.