जोधपुर. जिला ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए का हरियाणा निर्मित शराब जब्त किया है. साथ ही मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- बाड़मेर: चोरों ने एक साथ दो घरों को बनाया निशाना, 50 हजार नकदी सहित अन्य सामान किया पार
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि जिला विशेष टीम और जोधपुर ग्रामीण की सूचना पर पुलिस थाना खेडापा ने संयुक्त कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक में अवैध रूप से शराब की परिवहन की जा रही है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के 218 कार्टून में भरी 2616 बोतल बरामद की. साथ ही मामले में आरोपी मुकेश देवासी और महेंद्र सुथार को गिरफ्तार किया.
अनिल कयाल ने बताया कि शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर जोधपुर-नागौर हाईवे पर खेड़ापा थाना के सामने नाकाबंदी शुरू की. नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली तो मूंगफली और चारे की बोरियां भरी पाई गई. इसके बाद बोरियों को हटाकर चेक किया गया तो उसके नीचे अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे पाए गए.
फिलहाल, पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपी मुकेश देवासी और महेन्द्र सुथार से पूछताछ करने पर बताया कि प्रेमाराम लखारा ने हरियाणा से अवैध शराब मंगवाई थी और गुजरात में सप्लाई करने ले जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.