ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना के खिलाफ 27 को हनुमान बेनीवाल की रैली, मारवाड़ में झोंकी ताकत - RLP Party public meeting will be held on June 27

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल जोधपुर में अग्निपथ योजना के खिलाफ होने वाली 27 जून की सभा को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं (RLP Party public meeting will be held on June 27). बेनीवाल ने मंगलवार देर रात जोधपुर जिले में बारिश के बावजूद 2 बजे देर रात तक सभा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि हम युवाओं को भरोसा दिलाते हैं कि यह योजना वापस होगी.

Hanuman Beniwal threw strength for the June 27 public meeting
जनसभा करते हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 5:56 PM IST

जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल 27 जून को जोधपुर में प्रस्तावित अपनी रैली को लेकर लगातार ताकत झोंक रहे हैं (RLP Party public meeting will be held on June 27). इसके लिए मंगलवार को देर रात तक जोधपुर शहर के अलग अलग इलाकों में हनुमान बेनीवाल ने रैली की.

बुधवार को बाड़मेर रवाना होने से पहले सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने स्पष्ट किया कि भले ही केंद्र सरकार ने कह दिया है कि वह योजना वापस नहीं लेंगे. लेकिन हम युवाओं को भरोसा दिलाते हैं कि यह योजना वापस होगी. इस योजना के विरोध में 27 जून को जोधपुर में होने वाली रैली में लाखों की संख्या में युवा भाग लेंगे. इसके लिए वह खुद जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, सीकर सहित अन्य जगह पर दौरे कर रहे हैं.

हनुमान बेनीवाल का बयान

पढ़ें:Hanuman Beniwal On Kalwar Attack: बदमाशों ने 3 युवकों पर किया हमला, हनुमान बेनीवाल ने जताया विरोध

इसके अलावा उनकी पार्टी के विधायक और जनप्रतिनिधि भी लगातार सक्रिय हैं. हनुमान बेनवाल ने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए संघर्ष करेंगे. जरूरत पड़ी तो रेल ट्रैक भी रोकेंगे और हाईवे भी जाम किया जाएगा. लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जोधपुर की रैली के बाद आवश्यकता हुई तो जयपुर कूच करेंगे और जयपुर से दिल्ली की ओर जाएंगे. जिस तरह से किसान आंदोलन के सामने सरकार को झुकना पड़ा था. इसी तरह मोदी सरकार को इस योजना को लेकर भी झुकना पड़ेगा. हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को जोधपुर का दौरा किया. हनुमान बेनीवाल जोधपुर शहर के आसपास के इलाकों में देर रात के बाद पहुंचे. इस दौरान बारिश हो रही थी. लेकिन इसके बावजूद उनके समर्थकों का जोश कम नहीं था. शहर के सांगरिया, पाल व बंबोर इलाके में रात 2:00 बजे तक उनकी सभाएं चलती रहीं.

जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल 27 जून को जोधपुर में प्रस्तावित अपनी रैली को लेकर लगातार ताकत झोंक रहे हैं (RLP Party public meeting will be held on June 27). इसके लिए मंगलवार को देर रात तक जोधपुर शहर के अलग अलग इलाकों में हनुमान बेनीवाल ने रैली की.

बुधवार को बाड़मेर रवाना होने से पहले सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने स्पष्ट किया कि भले ही केंद्र सरकार ने कह दिया है कि वह योजना वापस नहीं लेंगे. लेकिन हम युवाओं को भरोसा दिलाते हैं कि यह योजना वापस होगी. इस योजना के विरोध में 27 जून को जोधपुर में होने वाली रैली में लाखों की संख्या में युवा भाग लेंगे. इसके लिए वह खुद जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, सीकर सहित अन्य जगह पर दौरे कर रहे हैं.

हनुमान बेनीवाल का बयान

पढ़ें:Hanuman Beniwal On Kalwar Attack: बदमाशों ने 3 युवकों पर किया हमला, हनुमान बेनीवाल ने जताया विरोध

इसके अलावा उनकी पार्टी के विधायक और जनप्रतिनिधि भी लगातार सक्रिय हैं. हनुमान बेनवाल ने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए संघर्ष करेंगे. जरूरत पड़ी तो रेल ट्रैक भी रोकेंगे और हाईवे भी जाम किया जाएगा. लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जोधपुर की रैली के बाद आवश्यकता हुई तो जयपुर कूच करेंगे और जयपुर से दिल्ली की ओर जाएंगे. जिस तरह से किसान आंदोलन के सामने सरकार को झुकना पड़ा था. इसी तरह मोदी सरकार को इस योजना को लेकर भी झुकना पड़ेगा. हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को जोधपुर का दौरा किया. हनुमान बेनीवाल जोधपुर शहर के आसपास के इलाकों में देर रात के बाद पहुंचे. इस दौरान बारिश हो रही थी. लेकिन इसके बावजूद उनके समर्थकों का जोश कम नहीं था. शहर के सांगरिया, पाल व बंबोर इलाके में रात 2:00 बजे तक उनकी सभाएं चलती रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.