जोधपुर. लोकसभा जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कृषि विधेयक ने तरक्की का प्रावधान किया है. किसान भाई विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान रहें.
मंगलवार को शेखावत ने किसानों को विश्वास दिलाया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मूल्य मिलता रहा है, मिलता रहेगा. मंडी व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी. मोदी सरकार की साल 2014 से इस बात की वचनबद्ध रही है कि हम किसानों को निश्चित लागत मूल्य के ऊपर 50 प्रतिशत लाभ के साथ एमएसपी प्रदान करेंगे. हमने केवल एमएसपी नहीं बढ़ाया, बल्कि सरकारी खरीद में भी बढ़ोतरी की है.
पढ़ें- नई शिक्षा नीति भारतीयता और भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ाने वाली नीति होगी: राज्यपाल
शेखावत ने कहा कि कई राज्यों में किसान बड़े कॉर्पोरेट के साथ मिलकर उत्पाद प्रोड्यूस कर रहे हैं. अब छोटे किसान भी गारंटीड मुनाफे के साथ टेक्नॉलॉजी का लाभ उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि बिल में साफ निर्देशित है कि किसानों की जमीन की बिक्री, लीज और गिरवी रखना पूरी तरह से निषिद्ध है. इस बिल में फसलों का करार होगा, न कि जमीन का. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को गाइडबुक की तरह मानते हुए किसान के पुनरुद्धार के लिए काम कर रही है.