जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में करौली जिले के सपोटरा में हुई घटना पर मीडिया से बात की. शेखावत ने कहा कि राजस्थान में पिछले डेढ़ साल से सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनशीलता के कारण सरकार अस्थिर होने के कारण कानून व्यवस्था लगभग समाप्त हो चुकी है.
राजस्थान की पुलिस देश में सर्वश्रेष्ठ पुलिस मानी जाती थी, जिसका ध्येय वाक्य था 'अपराधियों में डर आमजन में विश्वास' लेकिन पिछले डेढ़ साल की घटनाएं जिस तरीके से सामने आ रही है उससे केवल आमजन में ही डर बढ़ रहा है. शेखावत के अनुसार ना ही महिलाएं, बच्चे, मंदिर के पुजारी यहां तक की प्रदेश के थाने भी सुरक्षित नहीं है. अब राजस्थान की पुलिस के लिए लोगों के मन में अवधारणा है और राजस्थान की पुलिस का इकबाल समाप्त हो रहा है. जिसके बाद राजस्थान पुलिस के लिए ध्येय वाक्य है तो वह है 'अपराधियों में विश्वास आमजन में डर'. प्रदेश का आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
सपोटरा कांड से लेकर उस तरह पहले जितने भी कांड हुए हैं जो निश्चित ही निंदनीय ही है. सरकार कब जागेगी. शेखावत ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था, अब राजस्थान जल रहा है और मुख्यमंत्री पता नहीं कौन सी राजनीति की बंसी बजा रहे हैं, या जादू की कौन सी छड़ी घुमा रहे हैं यह जो राजस्थान के लोग समझ नहीं पा रहे हैं.