जोधपुर. राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. जिसका असर जोधपुर में देखने को मिला. जोधपुर शहर में हर सड़क पर नाके लगाए गए हैं. जहां से निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है. जो भी व्यक्ति बिना कारण बाहर घूमता नजर आता है, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. व्यवस्था का जायजा खुद पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ले रहे हैं.
जोस मोहन ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने जो निर्णय लिया है, उसे पूरी सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है. आज पहला दिन है, कुछ जगह समझाइश भी की जा रही है. लेकिन बराबर कठोरता भी दिखाई जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी व अधिकारी लगे हुए हैं. इनमें 1200 से ज्यादा जवान हर समय सड़कों पर तैनात हैं. सरकार के बनाए गए नियमों के तहत अनावश्यक बाहर निकलने वालों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. रोजाना दो से तीन दर्जन लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जा रहा है.
इधर लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक व निजी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. जिसके चलते शहर में ऑटो. सिटी बसें भी बंद हैं. इसके अलावा रोडवेज बस स्टैंड जहां सर्वाधिक चहल-पहल रहती थी, वह पूरी तरह से सूना नजर आया. जोधपुर डिपो की 200 से ज्यादा बसे ऑफ रोड कर दी गई हैं. जोधपुर से चलने वाली निजी बसें भी आज बंद रही. क्योंकि सरकार के निर्देशानुसार शहर से गांव व अन्य जिले में आना-जाना प्रतिबंधित किया गया है. लोग सिर्फ मेडिकल कारणों के चलते ट्रैवल कर सकते हैं.