ETV Bharat / city

कांग्रेस ने कर्ज माफी का वादा नहीं निभाया, इसलिए आत्महत्या के हालात: भैराराम सियोल

जोधपुर में चल रहे किसान आंदोलन को अब बीजेपी नेताओं ने तूल दे दिया है. बीजेपी के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी नेताओं ने किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन इसे नहीं पूरा किया. जिससे किसानों की हालत खराब है.

Farmers' Debt Waiver, BJP Target Congress Government
भैराराम सियोल ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:44 PM IST

जोधपुर. जिले में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर सरकार ने अभी कोई उनकी मांगों पर बड़ा निर्णय नहीं लिया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी इस मामले को तूल दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी नेताओं ने किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी की घोषणा की थी और जिसे नहीं निभाया. इसके चलते अब आत्महत्या का माहौल बन गया है.

भैराराम सियोल ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि कोरोना काल के बिजली के बिल माफ किए जाएं और अनुदान राशि जारी की जाए. सियोल ने कहा कि कोरोना के चलते किसानों के परिवार का रोजगार पूरी तरह खत्म हो चुका है. ऐसे में सरकार को आगे आकर उन्हें संबल प्रदान करना चाहिए. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह खेतासर ने सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की वादाखिलाफी का खामियाजा किसान भुगत रहे हैं. सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांग मानते हुए उन्हें राहत देनी चाहिए.

पढ़ें- सरकार की नीतियों के विरोध में कृषि उपज मंडी बंद, करोड़ों का व्यापार हो रहा प्रभावित

गौरतलब है कि जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान 3 किसानों ने कर्ज के चलते आत्महत्या भी कर ली, पिछले 23 दिनों से भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों का आंदोलन चल रहा है. स्थानीय स्तर की समस्याओं को लेकर बुधवार रात को वार्ता के बाद कुछ सहमति बनी, लेकिन 833 रुपये की अनुदान राशि जारी करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसके चलते किसान अभी भी आंदोलनरत है और जोधपुर शहर की सीमा के बाहर बड़ी संख्या में किसान जमा है. भाजपा नेताओं ने किसानों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को ज्ञापन भी सौंपा.

जोधपुर. जिले में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर सरकार ने अभी कोई उनकी मांगों पर बड़ा निर्णय नहीं लिया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी इस मामले को तूल दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी नेताओं ने किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी की घोषणा की थी और जिसे नहीं निभाया. इसके चलते अब आत्महत्या का माहौल बन गया है.

भैराराम सियोल ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि कोरोना काल के बिजली के बिल माफ किए जाएं और अनुदान राशि जारी की जाए. सियोल ने कहा कि कोरोना के चलते किसानों के परिवार का रोजगार पूरी तरह खत्म हो चुका है. ऐसे में सरकार को आगे आकर उन्हें संबल प्रदान करना चाहिए. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह खेतासर ने सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की वादाखिलाफी का खामियाजा किसान भुगत रहे हैं. सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांग मानते हुए उन्हें राहत देनी चाहिए.

पढ़ें- सरकार की नीतियों के विरोध में कृषि उपज मंडी बंद, करोड़ों का व्यापार हो रहा प्रभावित

गौरतलब है कि जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान 3 किसानों ने कर्ज के चलते आत्महत्या भी कर ली, पिछले 23 दिनों से भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों का आंदोलन चल रहा है. स्थानीय स्तर की समस्याओं को लेकर बुधवार रात को वार्ता के बाद कुछ सहमति बनी, लेकिन 833 रुपये की अनुदान राशि जारी करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसके चलते किसान अभी भी आंदोलनरत है और जोधपुर शहर की सीमा के बाहर बड़ी संख्या में किसान जमा है. भाजपा नेताओं ने किसानों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को ज्ञापन भी सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.