जोधपुर. जयपुर में पॉजिटिव आए कोरोना के इटली निवासी पर्यटक अपने दल के साथ जोधपुर में भी 1 दिन रुके थे. जोधपुर के जिस होटल में ठहरे थे, उस होटल के फ्लोर को शटडाउन कर दिया गया है और करीब 1 दर्जन कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
वहीं, इसके अलावा एक कर्मचारी ज्यादा नजदीक था, उसके नमूने जांच के लिए जयपुर भेजे हैं. जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक आ सकती है. जोधपुर में 25 फरवरी को इटली के 25 सदस्यों के दल पहुंचा था और रात को रुकने के बाद सुबह जयपुर निकला था. जयपुर जाने के बाद इनमें से एक दंपति की स्वास्थ्य जांच हुई तो उसकी कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. जिसे बाद में पुणे भेजकर भी कंफर्म करवाया गया. इधर जोधपुर में होटल जोन भाई पार्क में स्वास्थ्य विभाग की टीम डेरा डाले हुए हैं.
पढ़ेंः कोरोना वायरस मरीजों को RUHS हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के विरोध में खड़े हुए विधायक अशोक लाहोटी
संयुक्त निदेशक यदुवीर सिंह राठौड़ और डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह सांखला लगातार यहां मॉनिटरिंग कर रहे हैं. संयुक्त निदेशक डॉ. यदुवीर सिंह ने बताया, कि यहां के कुछ कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. इसके अलावा पूरे छठे फ्लोर को सीज किया गया है और होटल को निर्देश दिए गए हैं कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार सैनिटाइजेशन लगातार करें. होटल के प्रबंधक हरीश कुमार ने बताया, कि हम स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में हैं और उनके दिए गए निर्देशों की पालना कर रहे है. इसके साथ ही होटल में हर जगह लगातार सफाई का काम जारी है.