जोधपुर. शहर के पॉश इलाके एयरफोर्स के सेंट्रल स्कूल स्कीम में गुरुवार रात को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर को गोली लग गई, गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पहले एक निजी अस्पताल और उसके बाद मथुरादास माथुर अस्पताल और बाद में एम्स में भर्ती करवाया गया है. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव का कहना है कि आपसी विवाद के चलते यह फायरिंग हुई है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह घायल हुआ है. वहीं पूरे प्रकरण की जांच जारी है.
जिस जगह पर यह फायरिंग हुई है, उस इलाके में पाली सांसद पीपी चौधरी, हाईकोर्ट के न्यायाधीश पीएस भाटी, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ और कई अन्य शहर के जाने-माने लोग रहते हैं. इसके चलते पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. घटना के बाद रातानाड़ा थाने में पुलिस और लोगों की भीड़ जमा हो गई.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई है. फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह गत दिनों गिरफ्तार भी हुआ था. उसको वापस जमानत भी मिल गई थी. एक रेस्टोरेंट की जमीन का विवाद है, जिसको लेकर यह प्रकरण हुआ है. बाकी जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें- आरोपी अधिकारियों को 'अभय दान' क्यों ?...भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही गहलोत सरकार : भाजपा
पीछे से कांच को पार करती हुई गोली कुलदीप सिंह की रीढ़ की हड्डी में जाकर धंस गई है. जिसके चलते उससे पहले एक निजी अस्पताल जो बीजेएस कॉलोनी में स्थित है, वहां ले जाया गया. उसके बाद एमडीएम और देर रात तक उसे एम्स में भर्ती करवा दिया गया.