ETV Bharat / city

Fire in Jodhpur AIIMS : एसी प्लांट में धमाका, एम्सकर्मियों ने पाया आग पर काबू - Fire in AC plant of Jodhpur AIIMS

जोधपुर एम्स के एसी कूलिंग प्लांट में बुधवार को आग (Fire in Jodhpur AIIMS) लग गई. आग लगने के बाद एम्स के प्रशिक्षित गार्ड व अन्य कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर ही लगे अग्निरोधी उपकरणों से आग पर लगभग काबू पा लिया.

Fire in Jodhpur AIIMS
एसी प्लांट में धमाके से लगी आग
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 2:47 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 2:55 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर एम्स के एसी के कूलिंग प्लांट में बुधवार दोपहर तेज धमाके के साथ अचानक आग (Fire in Jodhpur AIIMS) लग गई. आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन एम्स के प्रशिक्षित गार्ड व अन्य कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर ही लगे अग्निरोधी उपकरणों से आग पर लगभग काबू पा लिया.

घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. लेकिन अगर तुरंत आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पांचों प्लांट जल जाते. इससे एम्स को बड़ा नुकसान हो जाता. हालांकि, पहले लोगों को सूचना मिली कि ऑक्सीजन गैस प्लांट में आग लगी है, जिसके चलते लोग ज्यादा परेशान हो गए. लेकिन बाद में बताया गया कि एसी के प्लांट में (Fire in AC plant of Jodhpur AIIMS) आग लगी है, इसके बाद लोग शांत हुए.

एसी प्लांट में धमाके से लगी आग...

इसके बाद मौके पर आग देखने के लिए लोगों को जमावड़ा लग गया. एम्स के प्रबंधन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बासनी फायर स्टेशन से मौके पर गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.

पढ़ें : Kankani Black Buck Case: 'शहीद' काले हिरणों की याद में अब बनेगा स्मारक, सलमान खान पर शिकार का लगा था आरोप

पढ़ें : Special: डायबिटीज मरीजों की डॉक्टर है 'DietoSure'...24 घंटे रीयल टाइम शुगर लेवल बताती है डिवाइस

वहीं, शहर में ऑकसीजन प्लांट में आग लगने की सूचना मिलने पर (Jodhpur AIIMS latest news) जोधपुर विधायक मनीषा पंवार, महापौर सहित कई लोग एम्स पहुंच गए. सबकी चिंता ऑक्सीजन प्लांट को लेकर थी, क्योंकि वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर के संकट को देखते हुए सभी अस्पतालों में इंतजाम बनाए जाने की कवायद चल रही है. ऐसे में एम्स में अगर गैस प्लांट बर्बाद हो जाता है तो व्यवस्थाओं पर प्रतिकूल असर पड़ता.

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर एम्स के एसी के कूलिंग प्लांट में बुधवार दोपहर तेज धमाके के साथ अचानक आग (Fire in Jodhpur AIIMS) लग गई. आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन एम्स के प्रशिक्षित गार्ड व अन्य कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर ही लगे अग्निरोधी उपकरणों से आग पर लगभग काबू पा लिया.

घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. लेकिन अगर तुरंत आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पांचों प्लांट जल जाते. इससे एम्स को बड़ा नुकसान हो जाता. हालांकि, पहले लोगों को सूचना मिली कि ऑक्सीजन गैस प्लांट में आग लगी है, जिसके चलते लोग ज्यादा परेशान हो गए. लेकिन बाद में बताया गया कि एसी के प्लांट में (Fire in AC plant of Jodhpur AIIMS) आग लगी है, इसके बाद लोग शांत हुए.

एसी प्लांट में धमाके से लगी आग...

इसके बाद मौके पर आग देखने के लिए लोगों को जमावड़ा लग गया. एम्स के प्रबंधन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बासनी फायर स्टेशन से मौके पर गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.

पढ़ें : Kankani Black Buck Case: 'शहीद' काले हिरणों की याद में अब बनेगा स्मारक, सलमान खान पर शिकार का लगा था आरोप

पढ़ें : Special: डायबिटीज मरीजों की डॉक्टर है 'DietoSure'...24 घंटे रीयल टाइम शुगर लेवल बताती है डिवाइस

वहीं, शहर में ऑकसीजन प्लांट में आग लगने की सूचना मिलने पर (Jodhpur AIIMS latest news) जोधपुर विधायक मनीषा पंवार, महापौर सहित कई लोग एम्स पहुंच गए. सबकी चिंता ऑक्सीजन प्लांट को लेकर थी, क्योंकि वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर के संकट को देखते हुए सभी अस्पतालों में इंतजाम बनाए जाने की कवायद चल रही है. ऐसे में एम्स में अगर गैस प्लांट बर्बाद हो जाता है तो व्यवस्थाओं पर प्रतिकूल असर पड़ता.

Last Updated : Jan 5, 2022, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.