जोधपुर. जिले के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं का जमीन जेडीए को देने के मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, शुक्रवार को भी छात्राओं ने जेडीए कार्यालय में प्रदर्शन किया. छात्राओं ने जेडीए आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन कंवेंशन सेंटर के लिए नहीं लेने की मांग की.
जेडीए में छात्राओं की ओर से विरोध प्रदर्शन के बाद छात्राएं जिला कलेक्टर के आवास पर पहुंच गई. लगभग 20 से अधिक छात्राओं की ओर से प्रदर्शन के लिए जिला कलेक्टर आवास जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी सकते में आ गए और आनन फानन में रातानाड़ा थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और छात्राओं के साथ वार्ता की.
पढ़ें- 9 माह बाद पटरी पर आई डेमो ट्रेन, साधारण टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे यात्री
लगभग 30 मिनिट तक छात्राओं की ओर से जिला कलेक्टर आवास के बाहर प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने छात्राओं को आश्वासन दिया और फिर छात्राएं मौके से निकल गई. महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि जब तक उनके कॉलेज की जमीन वापस नहीं दी जाएगी तब तक छात्राओं का प्रदर्शन जारी रहेगा.