जोधपुर. जिले में शनिवार को शनिवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंध मथुरादास माथुर अस्पताल में कई सुविधाओं का लोकार्पण किया गया. इसके तहत अस्पताल में बनाए गए नए कैंसर वार्ड और दो मॉड्यूलर अत्याधुनिक थिएटर और एक्सक्यूट केयर वार्ड का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया.
जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग शामिल हुए. तो वहीं जोधपुर एनआईसी के वीसी सेंटर में जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीएल मीणा, मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक डॉ एमके आसेरी सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल लोकार्पण के बाद कोरोना उपचार की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की. सीएम ने मेडिकल कॉलेज स्तर पर मिली सुविधाओं को निरंतर बनाये रखने के लिए लगातर प्रयास करने की बात भी कही.
पढ़ें: राजस्थान में अब मात्र 800 रुपए में होगा कोविड टेस्ट
इस अवसर पर शहर विधायक मनीषा पवार ने कहा कि विभिन्न भाषाओं के सहयोग से 2 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर आमजन के लिए काफी उपयोगी रहेंगे.
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का जोधपुर दौरा... कहा- शहर का हेरिटेज लुक वापस लाना होगा..
राज्य सरकार जोधपुर में विभिन्न विकास कार्यों पर 2000 से 2500 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. इसके तहत विकसित होने वाली जगहों का शनिवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने दौरा किया है.
इस दौरान धारीवाल ने कहा कि जोधपुर शहर का हेरिटेज लुक लोगों ने गायब कर दिया है. इसे वापस लाना होगा, जिससे पर्यटक यहां आएं और कुछ दिन रुकें. धारीवाल ने यह भी कहा कि यहां के ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है, जो काफी महत्वपूर्ण है.