जोधपुर. देशभर में शुक्रवार को ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वर्तमान समय में चल रही वैश्विक महामारी के चलते इस बार जोधपुर में जिला प्रशासन ने सभी मुस्लिम संगठनों के लोगों को ईद का त्योहार अपने घरों में मनाने की भी अपील की है. इसी के चलते जोधपुर के जालोरी गेट स्थित मस्जिद में सिर्फ पांच से सात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की और देश में इस भयावह स्थिति से जल्द निपटने की भी दुआ की.
पढ़ें: जयपुर: हर्षोल्लास से मनाया जा रहा ईद का त्योहार, मस्जिदों और घरों में की कोरोना को खत्म करने की दुआ
घर पर रहकर ईद मनाने की अपील
ईद के त्यौहार को देखते हुए सुबह से ही पुलिस-प्रशासन भी सड़कों पर मुस्तैद रहा. साथ ही ईद की पूर्व संध्या पर भी पुलिस प्रशासन की ओर से शहर भर में रूट मार्च निकाले गए और सभी को घर में रहकर ही ईद मनाने की अपील की गई. इसी के चलते शुक्रवार सुबह से ही पुलिस भी सख्त दिखाई दी. ईद के मौके पर जोधपुर शहर काजी ने भी तमाम मुस्लिम भाइयों से अपने ही घरों में रहकर ईद का त्यौहार मनाने की अपील की है.
जोधपुर शहर काजी का कहना है कि वर्तमान समय में जोधपुर शहर में कोरोना वायरस अपना भयावह रूप दिखा रहा है. ऐसे में आम जनता कोरोना की चपेट में न आए और सभी अपने घरों में रहकर ही ईद का त्योहार मनाएं. फोन से ही एक-दूसरे को बधाई संदेश दें.