जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को उर्वरक घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक महीने में दूसरी बार समन जारी कर सोमवार को सुबह 11 बजे दिल्ली मुख्यालय में पेश होने का कहा है. इससे पहले 27 सितंबर को अग्रसेन गहलोत दिल्ली में ईडी के सामने पेश हुए. यहां उनसे सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई.
अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 2009 की अवधि के दौरान बड़ी मात्रा में म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) जो कि भारतीय किसानों को रियायती दरों पर देना था लेकिन उसे ऊंची कीमत पर बाहर बेच दिया गया. इस प्रकरण को लेकर पिछले साल ईडी ने कथित उर्वरक घोटाले में अग्रसेन गहलोत की फर्म अनुपम कृषि सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी.
अग्रसेन गहलोत को ईडी के सामने भी तलब किया गया था लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. ऐसे में अब उन्हें एक माह के अंतराल में दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से तलब किया गया है.