ETV Bharat / city

भरतपुर में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या, शेखावत ने CM गहलोत से पूछा- क्या आपकी नींद अभी भी नहीं टूटी - Rajasthan News

भरतपुर में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि सीएम अशोक गहलोत क्या आपकी नींद अभी भी नहीं टूटी है.

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat,  Doctor couple shot dead
भरतपुर में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : May 29, 2021, 4:17 AM IST

जोधपुर. भरतपुर में डॉक्टर दंपती की सरेआम हत्या (Doctor couple shot dead in Bharatpur) पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से पूछा है कि क्या आपकी नींद अभी भी नहीं टूटी है.

पढ़ें- भरतपुर में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम

शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए शेखावत ने कहा कि राजस्थान में एक के बाद एक खूनी घटनाओं से भय का वातावरण बनता जा रहा है. लगता है कोई सुरक्षित नहीं हैय कभी भी पथराव हो सकता है, कहीं भी गोली चल सकती है. शहर और गांव दोनों अपराधियों के हवाले है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस समय में एक तरफ देशभर के डॉक्टर लोगों की जान बचाने में जुटे हैं, तो दूसरी ओर राजस्थान में दिनदहाड़े डॉक्टरों की जान ली जा रही है. भरतपुर में डॉक्टर दंपती डॉ. सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता की सरेआम हत्या दिल दहलाने वाली है. सवाल फिर जिम्मेदारी का है? सीएम अशोक गहलोत आप बताएं कौन है इस वारदात के इतने आसानी से अंजाम तक पहुंच जाने का जिम्मेदार? क्या आपकी नींद अभी भी नहीं टूटी है.

यह है पूरा मामला

बता दें, काली बगीची क्षेत्र में श्रीराम हॉस्पिटल संचालक डॉ. सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी डॉक्टर सीमा गुप्ता शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे अपनी कार से हीरादास की तरफ जा रहे थे. तभी बाइक सवार कुछ बदमाश आए और कार में सवार डॉक्टर दंपती को गोली मार दी. डॉक्टर सुदीप गुप्ता को सिर में और उनकी पत्नी डॉ. सीमा के सीने में गोली लगी. दोनों को आरबीएम जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जोधपुर. भरतपुर में डॉक्टर दंपती की सरेआम हत्या (Doctor couple shot dead in Bharatpur) पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से पूछा है कि क्या आपकी नींद अभी भी नहीं टूटी है.

पढ़ें- भरतपुर में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम

शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए शेखावत ने कहा कि राजस्थान में एक के बाद एक खूनी घटनाओं से भय का वातावरण बनता जा रहा है. लगता है कोई सुरक्षित नहीं हैय कभी भी पथराव हो सकता है, कहीं भी गोली चल सकती है. शहर और गांव दोनों अपराधियों के हवाले है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस समय में एक तरफ देशभर के डॉक्टर लोगों की जान बचाने में जुटे हैं, तो दूसरी ओर राजस्थान में दिनदहाड़े डॉक्टरों की जान ली जा रही है. भरतपुर में डॉक्टर दंपती डॉ. सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता की सरेआम हत्या दिल दहलाने वाली है. सवाल फिर जिम्मेदारी का है? सीएम अशोक गहलोत आप बताएं कौन है इस वारदात के इतने आसानी से अंजाम तक पहुंच जाने का जिम्मेदार? क्या आपकी नींद अभी भी नहीं टूटी है.

यह है पूरा मामला

बता दें, काली बगीची क्षेत्र में श्रीराम हॉस्पिटल संचालक डॉ. सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी डॉक्टर सीमा गुप्ता शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे अपनी कार से हीरादास की तरफ जा रहे थे. तभी बाइक सवार कुछ बदमाश आए और कार में सवार डॉक्टर दंपती को गोली मार दी. डॉक्टर सुदीप गुप्ता को सिर में और उनकी पत्नी डॉ. सीमा के सीने में गोली लगी. दोनों को आरबीएम जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.