जोधपुर. भारत में कोरोना वायरस को लेकर अब तक 271 मामले सामने आ चुके हैं. जिसे लेकर पूरा देश चिंता में है. वहीं जोधपुर में कोरोना वायरस ना फैले इसको लेकर जनता काफी जागरूक हो रही है. कोरोना संक्रमण के बाद सैनिटाइजर और मास्क लोगों को नहीं मिल रहे हैं. इसी बीच जोधपुर शहर में कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी सेवा भाव से आम जनता के सहयोग के लिए खड़े हैं.
बता दें कि शनिवार को पावटा बस स्टैंड पर भारत सेवा संस्थान सहित कुछ जागरूक लोगों की ओर से बस स्टैंड के आसपास बिना मास्क पहने दिखाई दिए लोगों को निशुल्क मास्क बांटे गए. साथ ही सभी जनता से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की गई. भारत सेवा संस्थान के लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी चल रही है. साथ ही हर आदमी को मास्क उपलब्ध नहीं हो रहा है. जिसके चलते उन्होंने यह अभियान शुरू किया है. इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाकर भारत सेवा संस्थान की ओर से सभी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
पढ़ें: जोधपुर में कोरोना से मुक्ति के लिए 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ, 64 औषधियों के साथ दी सवा लाख आहुतियां
राजस्थान सरकार की ओर से 31 मार्च तक निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद अब निजी स्कूल के शिक्षक भी सड़कों पर आम जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से किस तरह बचा जाए उस बारे में जागरूक कर रहे हैं.
पढ़ें- प्रदेश में लगा 'जनता कर्फ्यू', CM गहलोत की वीसी के बाद बाजार बंद करने में जुटी पुलिस
बता दें कि शनिवार को पावटा स्थित बस स्टैंड पर एक निजी स्कूल के सभी शिक्षक पहुंचे और उन्होंने वहां आने-जाने वाले सभी यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण से किस तरह से बचाव करना है उस बारे में जानकारी दी. देखा जाए तो कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अब आम जनता भी एक दूसरों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है.